जिले में इस बार सबसे ज्यादा 3.25 लाख हेक्टे. में बाजरे की होगी बुवाई
भास्कर न्यूज | जालोर जिले में बारिश के बाद किसानों ने अपने खेतों में खरीफ की फसलों की बुवाई को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इधर कृषि विभाग की ओर से जिले में कुल 5 लाख 95 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की फसलों की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि गत साल 5 लाख 78 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का लक्ष्य रखा गया था, गत साल की तुलना में इस बार 16 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का लक्ष्य अधिक रखा है। इस बार सबसे अधिक बाजरा की बुवाई की जाएगी। बाजरा की बुवाई का लक्ष्य 3 लाख 25 हजार हेक्टेयर रखा है, जबकि 1 लाख 5 हजार हेक्टेयर में मूंग की बुवाई की जाएगी। गत साल की तुलना में इस बार बाजरे की बुवाई का लक्ष्य 25 हजार हेक्टेयर अधिक रखा है, गत साल 3 लाख हेक्टेयर में बाजरे की बुवाई का लक्ष्य रखा था। मूंग का लक्ष्य घटा, बाजरे का बढ़ा : गत साल की तुलना में इस बार बाजरे की बुवाई का लक्ष्य 25 हजार हेक्टेयर अधिक रखा है, गत साल बाजरे की बुवाई का लक्ष्य 3 लाख हैक्टेर रखा गया था जो इस बार बढ़कर 3 लाख 25 हजार हेक्टेयर हो गया, जबकि मूंग का लक्ष्य इस बार 12 हजार हेक्टेयर कम हो गया, गत साल 1 लाख 17 हजार हेक्टेयर रखा था जो इस बार घटकर 1 लाख 5 हजार हेक्टेयर हो गया। गत साल अरंडी का लक्ष्य 59 हजार हेक्टेयर रखा था जो इस बार बढ़कर 74 हजार हेक्टेयर हो गया। इन दिनों किसान अपने खेतों में मिट्टी का उपजाऊ बनाने के लिए बुवाई से पहले जुताई कर रहे हैं, कई किसान जुताई के साथ खेतों में गोबर आदि खाद डाल रहे हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे जमीन की उर्वरक क्षमता बढ़ती है। खेतों में बुवाई से पहले मिट्टी को उपजाऊ करने, खेतों में बुवाई से पहले देशी खाद डालने से मिट्टी का ढांचा भी सुधरता है। खरीफ फसल बुवाई एक नजर में फसल लक्ष्य 2025 लक्ष्य 2024 ज्वार 4000 1500 बाजरा 325000 300000 छोटे खाद्यान 1000 1000 मूंग 105000 117000 मोठ 1000 1000 तिल 14000 12000 मूंगफली 35000 39000 अरंडी 74000 59000 कपास 1000 1000 ग्वार 20000 36000 अन्य 15000 11000 कुल 595000 578500 (बुवाई का लक्ष्य हेक्टेयर में) मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए कर रहे जुताई ^लक्ष्य मौसम व परिस्थितियों के अनुसार निर्धारित किया जाता है। गत साल की तुलना में इस बार लक्ष्य अधिक रखा है। विभाग की ओर से लक्ष्य की तुलना में अधिक बुवाई के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। - रामलाल जाट, संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार, जालोर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0