राधिका मर्डर केस- एक मैसेज से परेशान हुआ आरोपी पिता:FIR में लिखा- तानों के चलते बेटी को मारा; गांव के लोग बोले- ऐसी बात नहीं

Jul 15, 2025 - 00:13
 0  0
राधिका मर्डर केस- एक मैसेज से परेशान हुआ आरोपी पिता:FIR में लिखा- तानों के चलते बेटी को मारा; गांव के लोग बोले- ऐसी बात नहीं
हरियाणा के गुरुग्राम की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में एक नई बात सामने आई है। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि राधिका की हत्या से एक दिन पहले उसके पिता दीपक यादव के पास एक मैसेज आया था। यह मैसेज गांव के ही एक व्यक्ति ने किया था। महिला ने बताया कि इस मैसेज में राधिका के बारे में कई ऐसी बातें लिखी थीं, जिन्हें पढ़कर दीपक परेशान हो गया था। इसके अगले ही दिन उसने राधिका की हत्या कर दी। हालांकि, मैसेज किस व्यक्ति ने किया, इसके बारे में महिला ने कुछ नहीं बताया। उसने कहा- मैं इस मैटर में नहीं पड़ना चाहती। इसके अलावा, वारदात के दिन का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें राधिका का भाई धीरज दिखाई दे रहा है। दीपक ने वारदात से पहले धीरज को गांव से दूध लेने भेजा था। धीरज फोन पर बात करता हुआ दूध लेने पहुंचा था। वह विनोद के घर के बाहर बाहर ही खड़ा रहकर फोन पर बात करता रहा और दूध लेते ही चला गया। न वह किसी से मिला और न ही किसी से बात की। अब तक जांच में पुलिस इस थ्योरी को मानकर चल रही है कि हत्या की वजह गांव से जुड़ी है। पुलिस की FIR में हत्या के आरोपी पिता को गांव से बेटी की कमाई खाने के ताने मिलने की बात सामने आई थी। इसे लेकर पुलिस 35 लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। हालांकि सभी ने तानों की बात नकारी है। राधिका के मर्डर में गांव की भूमिका पता करने के लिए दैनिक भास्कर एप की टीम वजीराबाद पहुंची, जहां से पिता को मैसेज मिलने की बात सामने आई। साथ ही CCTV फुटेज भी मिला। हालांकि, लोगों से ताने मिलने की बात गांव में किसी ने नहीं मानी। दीपक के परिजनों का कहना है कि पिता-बेटी के बीच कोई बड़ी वजह रही होगी, जिसके चलते दीपक ने यह कदम उठाया। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, वारदात पर क्या-क्या बोले ग्रामीण और माहौल क्या है... गुरुग्राम के सुशांत लोक में दीपक का घर, गांव में रहता है कुनबा गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-2 में दीपक यादव का घर है। दीपक का पैतृक गांव वजीराबाद है। दीपक रोजाना घर से गांव तक ढाई किमी दूर स्कूटी से दूध लेने जाया करता था। गांव में दीपक के कुनबे के काफी परिवार रहते हैं। मामले की तह तक जाने के लिए दीपक के घर से लेकर उसके गांव तक के रास्ते में कई लोगों से बातचीत की गई और जानने का प्रयास किया कि आखिरकार दीपक को गांव में कौन व्यक्ति ताने मारते थे और गांव में मर्डर के बाद किस तरह का माहौल है? गांव में मर्डर की चर्चा, बेटी का हत्यारा पिता नाम से दीपक को जान रहे लोग गांव वजीराबाद में एंट्री पर ही शराब का एक बड़ा ठेका है। मुख्य सड़क से मार्केट की तरफ रोड है, जो आगे रिहायशी इलाके की तरफ जाता है। एंट्री करते ही मार्केट के सामने श्याम स्वीट्स की दुकान है। इस दुकान पर दीपक के घर का पता पूछा तो दुकान मालिक ने कहा- वही दीपक, जिसने बेटी की हत्या कर दी? उसका घर भूत मोहल्ले में है। हालांकि, गांव के बुजुर्ग सतीश को दीपक से हमदर्दी है। उन्होंने कहा कि दीपक यादव भला आदमी है। उसने राधिका पर खूब पैसा बहाया, लेकिन आजकल के बच्चे किसी की बात नहीं सुनते। बच्चों को शुरू से ही अपनी तरह बनाओ। बड़े होने के बाद बदलाव तो हर किसी में आता है। भूत मोहल्ले में रहता है यादव परिवार गांव में यादव परिवार भूत मोहल्ले में रहता है। इसका नाम भूत मोहल्ला इसलिए है, क्योंकि बहुत पुराने घर यहां बने हुए हैं। मोहल्ले में एक बड़ी सी चौपाल है। इस चौपाल में ऑटो व गाड़ियां खड़ी रहती हैं। घर पहुंचे तो एक महिला और दीपक के ताऊ का लड़का राजकुमार पहले से ही खड़े मिले। राजकुमार से पूछा कि गांव में दीपक को कोई ताने देता था क्या? इस पर राजकुमार ने कहा कि पुलिस वालों ने ही हमें ताने के बारे में बताया। इससे पहले हमने कभी तानों के बारे में नहीं सुना। अगर कोई ताने देता तो हम उसे पूछ न लेते? सब कहते हैं कि बेटी की कमाई खा रहा है, लेकिन जब तक बेटी की शादी नहीं होती, तब तक तो वह कमाई घर पर ही देती है। गांव में दीपक के परिवार के 10 घर राजकुमार ने कहा कि गांव में हमारा 10 घरों का परिवार है और हमारे खेत भी हैं। खेत में ही पशु बांधे हुए हैं, जहां से दूध आता है। यहीं से दीपक दूध लेकर जाता था। पहले दीपक भी यहीं रहता था। हत्या से एक दिन पहले दीपक मुझे मिला था। वह जल्दी में था। स्कूटी पर मुझे मिला तो हमारी राम-राम हुई थी और वह चला गया। पता नहीं, उसे किस बात की हड़बड़ी थी। अपने भतीजे के घर से दूध लेता था दीपक इसके बाद राजकुमार ने वह घर दिखाया, जहां से दीपक दूध लेता था। यह घर दीपक के भतीजे विनोद यादव का है। विनोद ने अपने चाचा दीपक के बारे में खुलकर बातें कीं। घटना वाले दिन का CCTV फुटेज भी दिखाया, जब दीपक की जगह उसका बेटा धीरज यादव दूध लेने आया था। CCTV में दिख रहा है कि उस समय धीरज फोन पर किसी से बात कर रहा था। नौकरानी ने दूध उसके बर्तन में डाल दिया, लेकिन धीरज तब भी बातें करता रहा। इसके बाद फोन कान पर लगाकर ही जल्दी में स्कूटी लेकर चला गया। विनोद भी फुटेज देखकर हैरान था कि धीरज कई दिन बाद दूध लेने आया, फिर भी घर में अंदर नहीं आया और मिला तक नहीं। दीपक के भतीजे विनोद ने ये 2 बातें बताईं... -------------------------------------------- राधिका मर्डर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... राधिका मर्डर, पिता बोला-जो हो गया, सो हो गया:जेल में 60 हार्डकोर क्रिमिनल्स के साथ रखा; टेनिस प्लेयर का फोन डेटा रिकवरी को भेजा हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या करने वाले पिता दीपक यादव को कत्ल पर अब कोई पछतावा नहीं है। पुलिस रिमांड के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने कहा कि जो हो गया, सो हो गया, अब उसे और कुछ नहीं कहना। पूरी खबर पढ़ें... राधिका का इंस्टा अकाउंट पहली बार सामने आया, लिखा- सब कुछ किसी कारण से होता है टेनिस प्लेयर राधिका यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है। इसका खुलासा राधिका की फ्रेंड हिमांशिका राजपूत की इंस्टाग्राम स्टोरी से हुआ। जब राधिका का अकाउंट चेक किया गया तो वह प्राइवेट मिला। पूरी खबर पढ़ें... पिता ने 3 मिनट में की टेनिस प्लेयर की हत्या:अलमारी से रिवॉल्वर लाया, किचन में घुसते ही ताबड़तोड़ गोलियां मारी, फिर बैड पर बैठ गया हरियाणा के गुरुग्राम में पिता दीपक यादव ने महज 3 मिनट में टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव की 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसका खुलासा क्राइम सीन को रीक्रिएट करने और पूछताछ में आरोपी पिता दीपक ने किया। पिता ने बताया कि 10 जुलाई की सुबह बेटा धीरज घर से बाहर चला गया। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0