सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 पर बंद:निफ्टी 121 अंक नीचे 25,355 पर आया; बैंकिंग, IT और FMCG में ज्यादा बिकवाली

Jul 15, 2025 - 00:13
 0  0
सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 पर बंद:निफ्टी 121 अंक नीचे 25,355 पर आया; बैंकिंग, IT और FMCG में ज्यादा बिकवाली
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (10 जुलाई) को सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी में 121 अंक की गिरावट रही, ये 25,355 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयरों में गिरावट और 8 में तेजी रही। BEL, एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.6% की गिरावट रही। मारुति, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर्स 1.3% चढ़कर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 38 नीचे जबकि 12 चढ़कर बंद हुए। NSE के बैंकिंग, IT, FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर में 1% तक की गिरावट रही। मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर्स ऊपर बंद हुए। ग्लोबल मार्केट में तेजी 9 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹921 करोड़ के शेयर खरीदे कल 176 अंक गिरा था शेयर बाजार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 9 जुलाई को सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 46 अंक की गिरावट है, ये 25,476 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही। टाटा स्टील, HCL टेक, टेक महिंद्रा और रिलायंस 2% तक गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और HUL 1.5% तक ऊपर बंद हुए। निफ्टी के 50 में से 29 शेयर्स गिरकर और 21 ऊपर बंद हुए। NSE का मेटल इंडेक्स 1.40%, रियल्टी 1.49%, ऑयल एंड गैस 1.25% और IT 0.78% गिरकर बंद हुए। ऑटो, FMCG, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट रही। ---------------------------- बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें शेयर बाजार के लिए 10 जुलाई अहम: ये दिन निफ्टी की अगली दिशा तय कर सकता है, 5 बड़े ट्रिगर जो मार्केट को प्रभावित करेंगे शेयर बाजार में कल से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए 10 जुलाई अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक ये दिन बाजार की अगली दिशा तय कर सकता है। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं। इसके अलावा भारत-अमेरिका ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है… पढ़ें पूरी एनालिसिस...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0