युवक की संदिग्ध हालात में मौत:घर में रोशनदान से लटका मिला शव, गेट तोड़कर अंदर घुसे परिजन

युवक की संदिग्ध हालात में मौत:घर में रोशनदान से लटका मिला शव, गेट तोड़कर अंदर घुसे परिजन
बूंदी के नैनवां क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कोरमा निवासी लोकेश का शव उसके घर में रोशनदान से लटका मिला। सुबह करीब 8 बजे जब लोकेश ने घर का गेट नहीं खोला, तो उसकी पत्नी रेखा ने चाचा गिर्राज वर्मा को सूचना दी। गिर्राज के दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। नीचे से झांकने पर लोकेश के पैर दिखाई दिए। पड़ोसी बनवारी की मदद से लोहे के सरिया से गेट तोड़ा गया। अंदर लोकेश रोशनदान से बंधी रस्सी के सहारे फंदे से लटका हुआ था। पड़ोसियों ने तुरंत रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा। गिरिराज, महावीर, गिरधर और ओंकार की मदद से लोकेश को नैनवां उपजिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा गिर्राज वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 174 के तहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। मृतक की पत्नी रेखा और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।