कुण्डेरा गांव की मुख्य सड़क पर भरा पानी:ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर की सड़क से अतिक्रमण हटवाने की मांग

कुण्डेरा गांव की मुख्य सड़क पर भरा पानी:ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर की सड़क से अतिक्रमण हटवाने की मांग
सवाई माधोपुर के कुण्डेरा गांव में सड़क पर जलभराव के चलते ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीण रामेश्वर मीणा ने बताया कि रणथम्भौर की कुण्डेरा रेंज व वन चौकी के पास वाली सड़क पर करीब ढाई से तीन फीट पानी भरा हुआ है। पानी भरने का कारण यहां पर स्थित होटल का किया हुआ अवैध अतिक्रमण है। होटल ने यहां पर सड़क के बाहर पानी की निकासी की जगह पर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण यहां बरसात के बाद पानी भर जाता है। जिससे करीब 15 गांव के ग्रामीणों के को यहां से निकलने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द होटल का अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सोमवार को सवाई माधोपुर दौरे पर है‌। इस दौरान उन्होंने फूल उत्कृष्टता केंद्र में जन सुनवाई की और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।