अज्ञात वाहन की टक्कर से लेपर्ड की मौत:फोरलेन पर रात 9 बजे हुआ हादसा, ड्राइवर फरार; 2 साल में दूसरी घटना

सिरोही के पिंडवाड़ा में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर एक लेपर्ड की कार से टक्कर में मौत हो गई। यह घटना राजपुरा बालदा और बाहरी घाटा हनुमानजी मंदिर के बीच रविवार रात करीब 9 बजे हुई। घटना के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मंडल वन अधिकारी मृदुला सिंह ने अपनी टीम को मौके पर भेजा। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया और लेपर्ड के शव को वन विभाग की नर्सरी में ले गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लेपर्ड के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। मंडल वन अधिकारी ने बताया कि फरार वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष पहले भी इसी क्षेत्र में बाहरी घटा तिराहे के पास एक लेपर्ड के शावक की मौत हुई थी। यह घटना बाहरी घाटा हनुमानजी मंदिर से करीब 1500 मीटर की दूरी पर हुई।