चेक बाउंस मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:मानटाउन थाना पुलिस ने ACJM कोर्ट के स्थाई वारंटी को किया अरेस्ट

सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रामराज (45) पुत्र भैरुलाल मीणा निवासी गम्भीरा हाल रिको एरिया खेरदा थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को ज्योतिनगर खेरदा से गिरफ्तार किया। मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चेक अनादरण मामले में फरार चल स्थाई वारंटी रामराज को पकड़ने के लिए मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम का गठन कर टीम प्रभारी ASI धर्मेन्द्र कुमार मय जाप्ता कॉन्स्टेबल अशोक महेन्द्र, ड्राइवर रामकेश मय जीप सरकारी से स्थाई वारंटी की तलाश में रवाना किये गए। जहां पर ACJM (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) कोर्ट सवाई माधोपुर की ओर से जारी स्थाई वारंटी रामराज मीणा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।