धौलपुर में 232 बीएलओ का प्रशिक्षण शुरू:5 दिन दिया जाएगा प्रशिक्षण, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होगी क्लास

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर धौलपुर जिले में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम धौलपुर डॉ. साधना शर्मा ने इसकी जानकारी दी। प्रशिक्षण नगर परिषद सभाकक्ष मचकुण्ड रोड धौलपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें धौलपुर विधानसभा क्षेत्र 79 के सभी बीएलओ को शामिल होना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। प्रशिक्षण का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है। बीएलओ को बैच के हिसाब से बुलाया जाएगा। पहले दिन भाग संख्या 1 से 50 तक, दूसरे दिन 51 से 100 तक, तीसरे दिन 101 से 150 तक, चौथे दिन 151 से 200 तक और पांचवें दिन 200 से 232 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर अतुल चौहान, बालमुकुन्द बंसल और देवेन्द्र बघेला प्रशिक्षण देंगे।