कोटा में कांग्रेसी पार्षदों ने निकाली दंडवत यात्रा:भाजपा पर वार्डों के विकास कार्याें और बजट में भेदभाव का लगाया आरोप

कोटा में कांग्रेसी पार्षदों ने निकाली दंडवत यात्रा:भाजपा पर वार्डों के विकास कार्याें और बजट में भेदभाव का लगाया आरोप
कोटा में कांग्रेसी वार्डों में विकास में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पार्षदों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। कोटा दक्षिण निगम के उपमहापौर पवन मीणा की अगुवाई में पार्षद करीब डेढ़ किमी तक दंडवत करते हुए नगर निगम से एसी के गणेश मंदिर तक पहुंचे। उपमहापौर पवन मीणा ने कहा- जब से भाजपा की सरकार आई हैं, तब से कांग्रेस समर्थित पार्षदों के वार्डों में भेदभाव किया जा रहा है। पिछले 2 सालों में भाजपा समर्थित पार्षदों के वार्डों में टेंडर लगा दिए गए, वर्क ऑर्डर दे दिए, काम भी चालू हो गए। लेकिन बजट में भेदभाव किया गया। उन्होंने कहा कि जितना बजट भाजपा पार्षदों को दिया है, उतना बजट कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद कांग्रेस के वार्ड में टेंडर जारी हुए, लेकिन अब वर्क ऑर्डर के लिए रुलाया जा रहा है। आज हमारे क्षेत्र की जनता टूटी हुई सड़कों पर गिर रही है। पीने के पानी के लिए तरस रही है। बीजेपी सरकार ने अधिकारियों को पतंग की डोर की तरह पकड़ रखा है। उपमहापौर पवन मीणा ने कहा कि हम कई बार धरने, प्रदर्शन व ज्ञापन दे चुके है। लेकिन हमारी बात को अनसुना कर दिया गया। अभी हाल ही में यूडीएच मंत्री कोटा आए थे। उनके सामने भी हमने गुहार लगाई। उन्होंने आश्वासन दिया था, लेकिन आश्वासन पर कुछ नहीं हुआ। हम सभी पार्षदों ने तय किया है कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी। वार्डों में वर्क आर्डर जारी नहीं किए जाएंगे। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम नाली पटान, पानी के लिए पैसा मांग रहे हैं, लेकिन हमको तरसाया जा रहा है। ऐसे में हम बर्दाश्त कभी नहीं करेंगे और हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे।