रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं:दो की मौत, 16 घायल; राजधानी कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग-गाड़ियों में आग लगी
रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर लगभग 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया है कि रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। जेलेंस्की ने बताया कि इस हमले का मुख्य निशाना राजधानी कीव थी। घटना के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि कीव में रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स, गाड़ियां, गोदाम, ऑफिस और गैर-आवासीय इमारतें जल गईं। कीव में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत पर ड्रोन का मलबा गिरने से आग लग गई। इसकी रोशनी पूरे शहर में दिखाई दी। रूस ने कीव के 8 जिलों को निशाना बनाया था। गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि कीव में एक मेट्रो स्टेशन पर 68 साल की एक महिला और 22 साल के एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई है। कीव के पोडिल्स्की जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तबाह हो गया। यूक्रेन एयरफोर्स ने अचानक हुए इस हमले से पहले कई इलाकों में रूसी ड्रोन हमलों का अलर्ट भेज दिया था। लोगों से सायरन बजने तक सुरक्षित जगहों पर रहने और अपने घरों में लौटने पर खिड़कियां बंद रखने की अपील की गई थी। रूसी सेना ने इस ताजा हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यूक्रेन में रूसी हमले की 5 तस्वीरें... रूस ने दो दिन पहले यूक्रेन पर 728 ड्रोन-13 मिसाइलें दागी थीं
रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से ज्यादा समय से जंग जारी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान किया था। तब से दोनों देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। यूक्रेन ने 8 जुलाई को दावा किया था कि रूस ने उस पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था। मंगलवार को हमले में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में 728 ड्रोन और 13 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। इससे पहले यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन (HRMMU) ने बताया कि इस साल जून में यूक्रेन में पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा 232 लोग मारे गए और 1,343 घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जून 2025 में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जून, 2024 की तुलना में दस गुना ज्यादा मिसाइलें और गोला-बारूद से हमले किए। जेलेंस्की ने रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
रूस के ताजा हमले के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सहायक देशों से रूस पर तेजी से नए प्रतिबंध लगाने की मांग की है। जेलेंस्की गुरुवार को रोम में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जहां रूस पर नए प्रतिबंधों पर चर्चा होगी। यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा ने कहा कि इस बैठक में यूक्रेन के पुनर्निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा। इससे पहले यूरोपीय संघ (EU) ने 20 मई को रूस पर कई प्रतिबंध लगाए थे। ट्रम्प ने यूक्रेन पर हमले के लिए पुतिन की आलोचना की
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 7 जुलाई को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कई बार फोन पर लंबी बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन पर रूसी हमले की आलोचना की और कहा कि वे शांति समझौते के प्रति पुतिन की प्रतिबद्धता की कमी से निराश हैं। ट्रम्प ने पुतिन पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और यूक्रेन को और ज्यादा समर्थन देने का वादा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 7 जुलाई को यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का वादा किया था। इससे एक हफ्ते पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने यूक्रेन को हथियार की सप्लाई रोक दी थी। यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोकने पर ट्रम्प ने नाराजगी जताई अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने ट्रम्प को बताए बिना यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। इस फैसले से हैरान ट्रम्प ने नाराजगी जताई और यूक्रेन को दोबारा हथियार भेजने का आदेश दे दिया। पिछले हफ्ते पेंटागन ने ऐलान किया था कि अमेरिका यूक्रेन को कुछ जरूरी हथियार जैसे एयर डिफेंस मिसाइलें, प्रिसिशन गाइडेड आर्टिलरी, पैट्रियट और हेलफायर मिसाइलें देना फिलहाल रोक रहा है। इसके पीछे कारण बताया गया कि अमेरिका के अपने स्टॉक में इन हथियारों की कमी हो गई है। जिस पर अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने साइन किए थे। पूरी खबर पढ़ें... ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... इजराइल ने ट्रम्प को नोबेल के लिए नॉमिनेट किया:नेतन्याहू बोले- आप इसके हकदार; पाकिस्तान पहले नॉमिनेट कर चुका इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है। नेतन्याहू ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में ट्रम्प से मुलाकात के दौरान इसकी जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0