भारत-पाक बॉर्डर पर सेना ने युद्धाभ्यास में दिखाई ताकत:ड्रोन, AI और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल; सटीक निशाने से उड़ाए टारगेट

भारत-पाक बॉर्डर पर सेना ने युद्धाभ्यास में दिखाई ताकत:ड्रोन, AI और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल; सटीक निशाने से उड़ाए टारगेट
राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना अपना दमखम दिखाकर तकनीक के साथ अभ्यास कर रही है। जैसलमेर से लगती पाकिस्तानी सीमा के अथाह रेगिस्तान में चल रहे भारतीय सेना के अभ्यास में जवान एडवांस्ड बैटल ड्रिल्स, सटीक निशाने और बेमिसाल गतिशीलता के साथ कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अभ्यास में सेना ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और सैटेलाइट टेक्नोलॉजी जैसी मॉडर्न तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है। सीमाओं पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और दुश्मन की हर साजिश को पल भर में नाकाम किया जा रहा है। रेगिस्तान के कठिन मौसम और बढ़ते तापमान के बावजूद जवानों का ध्यान सिर्फ लक्ष्य पर केंद्रित है। सेना कर रही शक्ति प्रदर्शन का अभ्यास जैसलमेर में थार के तपते रेगिस्तान में भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह हर मोर्चे पर पूरी तरह से तैयार है। 'तैयार मुद्रा में, तकनीक द्वारा सशक्त और प्रभुत्व द्वारा परिभाषित' के मंत्र को साकार करते हुए सेना ने पश्चिमी सीमा पर संपूर्ण दबदबा कायम किया है। उन्नत युद्ध अभ्यास, सटीक निशाना और बेजोड़ गतिशीलता। दक्षिणी कमान की शक्ति, तकनीक और संकल्प के अद्वितीय संगम से परिभाषित होती है। सेना की ओर से सोशल मीडिया 'एक्स' पर अभ्यास के डाले 2 वीडियो में स्पष्ट संदेश है कि साउथ कमांड के योद्धा पूरे ऑपरेशन स्पेक्ट्रम में पश्चिमी सीमाओं पर हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फोटोज में देखिए भारतीय सेना का अभ्यास... सेना के युद्धाभ्यास से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... जैसलमेर की सड़क पर उतरे सेना के हेलिकॉप्टर:घुसपैठियों, ड्रोन अटैक को एक साथ तबाह करने का अभ्यास किया, सर्जिकल स्ट्राइक से दिखाई ताकत भारतीय सीमा में ड्रोन हमले, साइबर अटैक के साथ-साथ घुसपैठिए भी हमला कर दें तो भारतीय सेना क्या करेगी? इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए भारतीय सेना ने आज जैसलमेर में युद्धाभ्यास किया। जहां चीता और चेतक हेलिकॉप्टर सहित अन्य लड़ाकू हेलिकॉप्टर सड़क पर उतरे और आतंकियों को खत्म कर वापस हेलिकॉप्टर में चढ़कर उड़ान भरी। (पढ़ें पूरी खबर)