जयपुर में होमगार्ड के एडिशनल एसपी और सीआई गिरफ्तार:मंथली बंधी देने का बना रहे थे दबाव, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप

जयपुर में होमगार्ड के एडिशनल एसपी और सीआई गिरफ्तार:मंथली बंधी देने का बना रहे थे दबाव, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने होमगार्ड के एडिशनल एसपी और सीआई को रिश्वत मामले में सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया है। जयपुर में MI रोड पर होमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर में एसीबी की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते दोनों अधिकारियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड में तैनात जवान ने एडिशनल एसपी (कमांडेंट) नवनीत जोशी और सीआई (कंपनी कमांडर) जितेंद्र पाल पर मंथली बंधी देने का आरोप लगाया था। इधर, इस कार्रवाई के बाद आरोपियों के आवास व ठिकानों पर सर्च कर रही है। कार्रवाई नहीं करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत एसीबी के अनुसार होमगार्ड में तैनात जवान ने एसीबी में शिकायत की थी कि निलंबन बहाल करने को लेकर रिश्वत मांगी गई थी। इसके लिए 2 लाख रुपए देना तय हुआ था। होमगार्ड के एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और सीआई जितेंद्रपाल की ओर से 2 लाख रुपए की रिश्वत रकम की डिमांड कर परेशान किया जा रहा है। 8 महीने तक 25 हजार रुपए की मंथली बंधी बांधकर देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। एसीबी के सत्यापन में होमगार्ड के एडिशनल एसपी नवनीत जोशी और सीआई जितेंद्रपाल के रिश्वत लेने की मांग सही निकली। रिश्वत की पहली मंथली बंधी के रूप में रकम के 25 हजार रुपए देकर सोमवार दोपहर परिवादी होमगार्ड जवान को भेजा गया। पहली किश्त देने के दौरान ही एसीबी ने दोनों को पकड़ लिया। ये रुपए कंपनी कमांडर जितेंद्र के माध्यम से नवीनत जोशी तक पहुंचाए जा रहे थे। रिश्वत के 25 हजार रुपए लेते एसीबी टीम ने दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। एसीबी की ओर से दोनों आरोपियों के आवास और ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। एसीबी का मानना है कि इसमें ओर भी अधिक जवान पीड़ित हो सकते है, जिनसे रिश्वत की मांग चल रही हो या ली जा रही हो। इस बारे में भी जांच की जा रही है।