वृद्धाओं के घर जाकर किया सत्यापन, पेंशन शुरू

Jun 29, 2025 - 07:30
 0  0
वृद्धाओं के घर जाकर किया सत्यापन, पेंशन शुरू
भास्कर न्यूज | जालोर पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शुक्रवार को जिले की 23 ग्राम पंचायतों में शिविर लगे। इन शिविरों में ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया। शिविरों में लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण हुआ। शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक न्याय सहित कई विभागों की सेवाएं दी। रानीवाड़ा की दईपुर पंचायत में हुआ देवी को मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना से दोबारा पेंशन मिलने की उम्मीद जगी। वह चलने में असमर्थ हैं। न्याय विभाग के कार्मिक अशोक गोयल ने उनके घर जाकर सत्यापन किया। पेंशन फिर शुरू हो गई। सरनाऊ पंचायत समिति के वणदेव गांव की मजदूरी कर जीवन चला रही गजरा देवी का पैर फिसलने से हाथ-पैर में चोट आई। उम्र अधिक होने से हड्डियां नहीं जुड़ पाईं। वह समय पर सत्यापन नहीं करवा पाईं। ग्राम विकास अधिकारी ने उनके घर जाकर वीडियो कॉल से विकास अधिकारी से बात करवाई। निर्देश मिलने पर पोर्टल पर सत्यापन हुआ। स्वामित्व योजना के तहत अपने घर का पट्टा मिला : बागोड़ा की बिजलियां पंचायत में हरजीराम और फगलुराम को स्वामित्व योजना के तहत अपने घर का पट्टा मिला। बिजलियां पंचायत में ही रूपाराम को टीबी मुक्त भारत योजना के तहत मुफ्त दवाएं और निक्षय पोषण किट दी गई। उन्हें हर माह 500 रुपए भी मिलेंगे। रानीवाड़ा की कागमाला पंचायत में सुकी देवी और कालाराम को तथा बिजलियां पंचायत में कृष्ण और पंचाराम को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0