फैक्ट्री में बिजली के खुले तार से मजदूर की मौत:पंखा साइड में रखते समय दौड़ा करंट, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

फैक्ट्री में बिजली के खुले तार से मजदूर की मौत:पंखा साइड में रखते समय दौड़ा करंट, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
हनुमानगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करते समय बिजली के करंट से एक मजदूर की मौत हो गई। गांव जोड़कियां स्थित राघव इंडस्ट्रीज में यह घटना रविवार हो हुई। मृतक ओमप्रकाश (35) फैक्ट्री में सीमेंट उतारने का काम कर रहा था। गाड़ी को पीछे लगाते समय उसने एक पंखे को साइड में करने की कोशिश की। पंखे में बिजली के खुले तारों के कारण करंट आ गया। ओमप्रकाश के साथी गोपीराम ने तुरंत भागकर बिजली के तारों को हटाया। घायल ओमप्रकाश को राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रामस्वरूप (55) ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जंक्शन पुलिस थाने में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआई गजेन्द्र शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं। ओमप्रकाश रामदेव मंदिर के पास, छह केकेडब्ल्यू, सम्पत नगर का रहने वाला था और फैक्ट्रियों में लोड-अनलोड का काम करता था।