जालोर में श्रावणमासीय कथा व समरसता चातुर्मास 11 जुलाई से

Jun 29, 2025 - 07:30
 0  0
जालोर में श्रावणमासीय कथा व समरसता चातुर्मास 11 जुलाई से
जालोर | श्रावणमासीय कथा व समरसता चातुर्मास महोत्सव को लेकर सर्किट हाउस और गुरुकुल में बैठक हुई। आयोजन युवाचार्य स्वामी अभयदास महाराज के सान्निध्य में हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग रहे। बैठक में चातुर्मास कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। संचालन के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विधायक जोगेश्वर गर्ग को दी। सचिव पद पर कानाराम मेघवाल और पुखराज राजपुरोहित को जिम्मेदारी मिली। उपाध्यक्ष भवानी सिंह धांधिया बने। कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जेथलिया को बनाया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सुरेश सोलंकी को दी। कार्यक्रम भगत सिंह स्टेडियम में 11 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। कथा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा। 11 जुलाई को युवाचार्य स्वामी अभयदास महाराज का जालोर आगमन होगा। 12 से 18 जुलाई तक भागवत कथा होगी। 19 से 23 जुलाई तक नानी बाई का मायरा, 24 जुलाई से 1 अगस्त तक मीराबाई कथा, 2 से 7 अगस्त तक श्री बाबा रामदेव लीला अमृत कथा होगी। 8 अगस्त को आशीर्वाद व सम्मान समारोह होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0