आरजीएचएस यानी राजस्थान ‘गबन’ हेल्थ स्कीम:भ्रष्ट पंच‘कर्म’; ‌70 करोड़ रुपए का क्लेम, इसमें से एक पंचकर्म ही 11 करोड़ रुपए का

Jun 29, 2025 - 07:30
 0  0
आरजीएचएस यानी राजस्थान ‘गबन’ हेल्थ स्कीम:भ्रष्ट पंच‘कर्म’; ‌70 करोड़ रुपए का क्लेम, इसमें से एक पंचकर्म ही 11 करोड़ रुपए का
आरजीएचएस में ना केवल डॉक्टर्स, मेडिकल स्टोर संचालकों ने गड़बड़ी की बल्कि आयुष पद्धति के तहत पंचकर्म में भी करोड़ों रुपए की धांधली की। हैरानीजनक है अभ्यंग जैसे एक पंचकर्म के लिए साल 2024-2025 में 11 करोड़ रुपए का क्लेम किया गया, जबकि 70 करोड़ रुपए आरजीएचएस का कुल क्लेम है। साल 2023-2024 में इसी पंचकर्म (अभ्यंग) के 6.11 करोड़ रुपए का क्लेम उठा लिया गया यानी एक साल में ही पंचकर्म का क्लेम दोगुना हो गया। भास्कर ने सभी प्रकार के पंचकर्म पद्धति की पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सबसे खास यह कि 91 तरह की पंचकर्म पद्धति में सभी का बजट दोगुना हो गया। एक-एक पद्धति के नाम पर करोड़ों रुपए के क्लेम किए गए। विभाग के एक अधिकारी का दावा है कि एक साल में हॉस्पिटल से अधिक पंचकर्म सेंटर खुले हैं। जयपुर जिले में ही दो साल में 17 पंचकर्म सेंटर खोले गए। भास्कर के खुलासे के बाद आरजीएचएस में हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार और चिकित्सा विभाग ने सख्ती की है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ का कहना है कि आरजीएचएस के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, पारदर्शिता लाने तथा अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए 20 नए उपचार पैकेज निर्धारित किए गए हैं।अब से पंचकर्म सहित समस्त आयुर्वेदिक उपचार केवल इन्हीं मान्य पैकेजों के अंतर्गत ही मान्य होंगे। पंचकर्म उपचार केवल चिकित्सकीय आवश्यकता और निर्धारित संकेतों के आधार पर ही किया जा सकेगा। करोड़ों की गड़बड़ी; पहली बार पंचकर्म की जांच आरजीएचएस योजना में 200 करोड़ रुपए से भी अधिक की गड़बडी सामने आ चुकी है और अब वसूली की प्रक्रिया की जा रही है। लेकिन क्या सरकार इस स्तर तक अस्पतालों, मेडिकल स्टोर संचालकों से रिकवरी कर सकेगी, यह संभावना कम ही लगती है। वहीं अस्पतालों की ओर से की गई गड़बड़ी के बाद कई अस्पतालों को डीपैनल किया जा चुका है और कई से रिकवरी की जा रही है। ये महज कुछ उदाहरण हैं, आईपीडी कंसल्टेशन के ही 204-2025 में 60 लाख रुपए का क्लेम कर दिए। कई केस के प्री एंड पोस्ट प्रोसिजर में जहां 2023-2024 में 30 लाख रुपए तक का क्लेम किया, वह 2024-2025 में 1 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक का हो गया। इसके अलावा 16 पंचकर्म 30 से 80 लाख रुपए तक के भी किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0