JCB रैली चर्च की तरफ बढ़ी,पुलिस ने रोका तो गहमागहमी:सड़क पर बैठ की हनुमान-चालीसा; बोले-धर्मांतरण रोकने सख्त कानून बने

दौसा में 7 दिन पहले रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल रोड के पास स्थित एक मकान (चर्च) में प्रार्थना सभा के दौरान गरीब लोगों को कुंड में स्नान करवा कर ईसाई बनाने का आरोप लगा। हिंदूवादी संगठन इसे लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज संगठनों के लोग जेसीबी और बैनर लेकर रैली निकालते हुए चर्च की तरफ बढ़े। पुलिस ने उन्हें रोका तो गहमागहमी हो गई। इसके बाद सड़क पर बैठकर लोग हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। रविवार को सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले जिला मुख्यालय दौसा पर हल्लाबोल का कार्यक्रम रखा गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुट गए। नारेबाजी करने लगे। लोगों के हाथ में बैनर थे जिनपर लिखा था- जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बने। लोगों ने जेसीबी के साथ सांकेतिक रैली निकाली और चर्च की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने चर्च की तरफ बढ़ते लोगों को रोका... पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, सड़क पर हनुमान चालीसा विरोध कर रहे सर्व समाज समाज के लोगों को पुलिस ने चर्च जाने से पहले ही रोक दिया। डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय समेत पुलिस अधिकारियों ने रोका तो धक्का-मुक्की और गहमागहमी हो गई। इसके बाद में सड़क पर धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। संगठन के लोगों का कहना है कि 7 दिन पहले पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दी गई थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। 29 जून रविवार को हुई थी प्रार्थना सभा पिछले रविवार 29 जून को पहाड़ी के पीछे गणेशपुरा और जिला अस्पताल के बीच एक मकान (चर्च) में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। हिंदूवादी संघठनों ने इस प्रार्थना सभा के जरिए गरीबों का धर्मान्तरण करने का आरोप लगाया था। चर्च के बाहर जुटे लोगों ने हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस को कार्यकर्ताओं ने कहा था कि प्रार्थना सभा में बीमारियों के इलाज के बहाने हिन्दुओं को भ्रमित करके धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। प्रार्थना सभा में दो अधिकारी भी मिले। इसके बाद लोगों ने उन पर भी धर्मांतरण कराने का आरोप लगा दिया था। सरकारी अधिकारियों पर भी लगाए थे आरोप मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी गई थी। वहीं प्रार्थना सभा कराने वाले थॉमस जॉर्ज ने धर्मांतरण जैसी किसी भी गतिविधि से इनकार किया था। हालांकि मामले को लेकर कोतवाली थाने में अभी तक किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। ----------- यह खबर भी पढ़ें सरकारी अधिकारी, BDO पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप:संगठन बोले- कुंड में स्नान करवा कर क्रॉस पहनाते हैं; बाहर निकल रहे लोगों को घेरा धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के और हिंदू संगठन के लोगों ने मकान को घेर लिया। नारेबाजी शुरू कर दी और आरोप लगाया कि यहां सरकारी अधिकारी और उसकी BDO बहन धर्म परिवर्तन के लिए रुपए बांट रहे थे। (पढ़ें पूरी खबर)