वर्ल्ड अपडेट्स:दलाई लामा बोले- 40 साल और जिंदा रहूंगा, उत्तराधिकारी के एलान की अटकलों पर बोले दलाई लामा

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वे 130 साल की उम्र तक यानी अभी 40 साल और जिंदा रहेंगे। लामा ने कहा कि उन्होंने अब तक पूरी मेहनत की है। प्रभु के आशीर्वाद से उम्मीद है कि वे 30-40 साल और जिंदा रहेंगे और बुद्ध धर्म और जीवों की सेवा करते रहेंगे। लामा ने ये बात हाल ही में अपनी मौत के बाद फिर से जन्म लेने (पुनर्जन्म) की इच्छा जाहिर करने के कुछ दिन बाद कही है। उनके इस बयान के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर भी रोक लग गई है। दलाई लामा ने यह बात धर्मशाला में एक दीर्घायु प्रार्थना सभा के दौरान कही, जहां हजारों अनुयायी उन्हें सुनने आए थे। उन्होंने दलाई लामा ने इससे पहले दिसंबर में रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे 110 साल तक जी सकते हैं। ट्रम्प बोले- न्यूक्लियर प्रोग्राम रोकने के लिए ईरान अभी तैयार नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करने या यूरेनियम का इनरीचमेंट रोकने के लिए तैयार नहीं हुआ है। ट्रम्प ने कहा, “मुझे लगता है कि फिलहाल ईरान का परमाणु कार्यक्रम रोक दिया गया है, लेकिन वह किसी और जगह से इसे फिर से शुरू कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह बड़ी समस्या होगी।” ट्रम्प ने बताया कि वे व्हाइट हाउस में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मिलकर ईरान के मुद्दे पर बात करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि वे ईरान को परमाणु कार्यक्रम दोबारा शुरू करने की इजाजत नहीं देंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि ईरानी अधिकारी उनसे बातचीत करना चाहते हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी और IAEA के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने भी कहा है कि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे साबित हो कि ईरान वाकई परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन में UFC फाइट होगी, ट्रम्प का ऐलान- अगले साल आयोजन होगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगले साल अमेरिका की 250वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के मौके पर व्हाइट हाउस में UFC (अल्टिमेट फाइटिंग चैंपियनशिप) फाइट का आयोजन किया जाएगा। ट्रम्प ने कहा- हमारे सभी नेशनल पार्क, वॉर एरिया और ऐतिहासिक स्थलों पर 'अमेरिका 250' के सम्मान में स्पेशल आयोजन होंगे। हम व्हाइट हाउस के मैदान में UFC फाइट करवाएंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति इसे लेकर बहुत गंभीर हैं। UFC के एक प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि व्हाइट हाउस के साथ इस बारे में बातचीत चल रही है। CNN के अनुसार, ट्रम्प का UFC और इसके सीईओ डाना व्हाइट के साथ पुराना रिश्ता है। ट्रम्प ने 2001 में अपने ट्रम्प ताजमहल कैसीनो में UFC इवेंट की मेजबानी की थी। ट्रम्प हाल के महीनों में UFC इवेंट्स में अक्सर नजर आए हैं। जून में वे न्यूजर्सी के न्यूअर्क में एक फाइट में शामिल हुए। अप्रैल में मियामी में UFC मैच में शामिल होने वाले वे पहले मौजूदा राष्ट्रपति बने थे, जहां उन्होंने फाइटर्स के साथ वॉकआउट भी किया था। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें... ट्रम्प ने बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए, अब अमेरिकियों को कम टैक्स देना होगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 जुलाई को टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल पास पर साइन किए। इसके साथ ही यह बिल अब कानून बन गया। यह बिल कल ही अमेरिकी संसद के अमेरिकी संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स) से पास हुआ। बिल के सपोर्ट में 218, जबकि विरोध में 214 लोगों ने वोट डाला। ट्रम्प की ही पार्टी के दो सांसद थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने इस बिल के खिलाफ वोट दिया था। इसी बिल को लेकर ट्रम्प और इलॉन मस्क ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी। यह बिल 3 दिन पहले ही अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में 50-51 के मामूली अंतर से पास हुआ था। उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस बिल को लेकर निर्णायक वोट डाला था। इलॉन मस्क ने शनिवार को ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की थी। मस्क ने शनिवार को X पर लिखा था- 'ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।'