गैंगरेप का फरार आरोपी 3 महीने बाद गिरफ्तार:10 हजार रुपए का इनामी है वांटेड, अब तक दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने धरकर भर अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गैंगरेप के मामले में 3 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 हजार रुपए का इनामी है। वहीं थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गैंगरेप के मामले में आरोपी था पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी थाने में अप्रैल माह में दर्ज गैंगरेप मामले में आरोपी आरोपी आदाराम पुत्र प्रभुराम निवासी भेड़ाणा गुड़ामालानी और राजीव चौधरी उर्फ बेसराराम पुत्र पुनमाराम निवासी नांदिया बागोड़ा जिला जालोर घटना के बाद से फरार हो गए थे। पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। एसपी बाड़मेर ने दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। शुक्रवार को पुलिस ने राजीव उर्फ बेसराराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ने बताया- थाना स्तर की टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर तलाश करते हुए वांटेड आरोपी आरोपी आदाराम पुत्र प्रभुराम निवासी भेड़ाणा गुड़ामालानी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी की मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में गुड़ामालनी डिप्टी ऑफिस के एएसआई मोहनलाल, गुड़ामालानी थाने के हैड कॉन्स्टेबल रंगारा, दिनेश कुमार, जगदीश और हरखाराम शामिल रहे।