जोधपुर में मोहर्रम पर लगाई गई हुसैनी छबील:चीरघर मस्जिद के पास 300 लीटर शर्बत का आयोजन, राहगीरों को मिली गर्मी से राहत

जोधपुर में मोहर्रम पर लगाई गई हुसैनी छबील:चीरघर मस्जिद के पास 300 लीटर शर्बत का आयोजन, राहगीरों को मिली गर्मी से राहत
जोधपुर शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मोहर्रम पर जगह-जगह विभिन्न आयोजन हुए। हजरत इमाम हुसैन की याद में मेंशन ग्रुप की ओर से चीरघर मस्जिद के समीप हुसैनी छबील एवं शर्बत का आयोजन किया गया। ग्रुप के राजा मोइन ने बताया कि कर्बला के शहीदों की याद में 300 लीटर हुसैनी छबील शर्बत का आयोजन किया गया। शहर में उमस को देखते हुए चीरघर से चौपासनी रोड जाने वाली सड़क पर आम राहगीरों के लिए भी टीम ने विशेष इंतजाम कर राहगीरों को शर्बत एवं छबील पिलाकर राहत दी। ये रहे मौजूद इस सेवा कार्य में राजा मोइन, जहीर खान कासिम चौबदार, साजिद परवेज, वसीम खान, तौसिफ, सलमान, मोहम्मद अकबर, सोहेल, रमजान, फरहान खान सहित ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।