किडनैप कर फिरौती मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार:युवक से मारपीट कर छीनी बाइक, आरोपी के खिलाफ मारपीट, किडनैपिंग और लूट समेत चार केस हैं दर्ज

दौसा जिले की महवा थाना पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने छीनी गई बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में अपहरण, लूट और मारपीट के चार मामले दर्ज हैं। मारपीट कर छीन ली थी बाइक महवा थाना इंचार्ज राजेंद्र मीणा ने बताया कि 1 मई को पिंटू सिंह राजपूत निवासी हिंगोटा थाना बैजूपाडा ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि बदमाशों ने उसका किडनैप कर उसके साथ मारपीट की और उसकी बाइक छीन ली। जिस पर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के बाद आरोपी विनोद कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ चार केस हैं दर्ज गिरफ्तार किया गया आरोपी विनोद कुमार मीणा बल्लूपुरा सांथा महवा निवासी है। जिसके खिलाफ करौली कोतवाली, शिप्रा पथ जयपुर और महवा थाने में मारपीट, लूट समेत अलग-अलग धाराओं में 4 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।