पिकअप से तिरपाल फटा, फिर चले लाठी-डंडे, VIDEO:2 व्यापारी के बीच मारपीट; महिलाएं भी पाइप-वाइपर लेकर झगड़े में कूदीं

पिकअप से तिरपाल फटा, फिर चले लाठी-डंडे, VIDEO:2 व्यापारी के बीच मारपीट; महिलाएं भी पाइप-वाइपर लेकर झगड़े में कूदीं
डीग में वाटर सप्लाई का के काम में लगी पिकअप से एक दुकान का तिरपाल फट गया। इसके बाद दुकान मालिक और पिकअप ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई। बात वाटर सप्लायर तक पहुंची। विवाद इतना बढ़ा कि गली में ही दोनों पक्ष लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ भिड़ गए। लड़ाई में पाइप-वाइपर लेकर महिलाएं भी कूद गई। घटना डीग जिले के सीकरी कस्बे के बाजार में शनिवार दोपहर 1 बजे हुई। भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। आज मारपीट का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को डिटेन किया है। किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पिकअप में अटका तिरपाल, फटने के बाद विवाद सीकरी थाना SHO मुकेश चेची ने बताया- सीकरी कस्बे के सीताराम मंदिर पुलिया के पास कपिल का वाटर प्लांट है। कपिल का ड्राइवर पिकअप से बाजार में वाटर कैन सप्लाई करता है। शनिवार दोपहर 1 बजे ड्राइवर मार्केट में पानी की सप्लाई कर रहा था। इस दौरान मेन बाजार में मुक्का मनिहार की दुकान का तिरपाल पिकअप में फंस गया। तिरपाल फटने के बाद ड्राइवर और मुक्का के बीच कहासुनी हो गई। ड्राइवर ने फोन कर घटना के बारे में कपिल को बताया। कपिल मौके पर पहुंचा। कपिल और मुक्का के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद कपिल अपने वाटर प्लांट पर आ गया। कुछ देर बाद मुक्का भी परिवार और परिचितों के साथ प्लांट पर पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से दोनों पक्ष भिड़ गए। महिलाएं भी पाइप-वाइपर लेकर झगड़े में कूद गई। दोनों व्यापारी घायल, एक अलवर रेफर मारपीट में कपिल बुरी तरह घायल हो गया। जिसे पहले सीकरी हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद उसे अलवर रेफर कर दिया गया। मुक्का मनिहारी भी घायल हुआ जिसका इलाज सीकरी अस्पताल में जारी है। इनपुट- उमेश बंसल, सीकरी, डीग