श्रीगंगानगर में दो मकानों की छत गिरी, बच्चे की मौत:बूंदी में कार नदी में गिरी, पिता-पुत्र डूबने से बचे; माउंट आबू में बहने लगे झरने

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। सिरोही के माउंट आबू में रविवार सुबह 5 से 7 बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद सुबह 9 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। बारिश और धुंध ने हिल स्टेशन की खूबसूरती बढ़ा दी है। झरने बहने लगे हैं। आज सुबह जयपुर शहर में काले बादल छाए रहे। यहां धूप-छांव की लुका-छुपी चलती रही। जालोर में 5 दिन के बाद रविवार को सूरज के दर्शन हुए। टोंक में भी हल्के बादल छाए हैं। श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में शनिवार रात 11:30 बजे तेज बारिश के दौरान दो मकानों की छत गिर गई। हादसे में 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। बूंदी के नमाना क्षेत्र की श्यामू पुलिया पर दो फीट तक पानी आ गया। इसके कारण कार पानी में फंस गई। पानी के बहाव के साथ कार घोड़ा पछाड़ नदी में गिर गई। कार सवार पिता-बेटा समय रहते बाहर निकल आए। बाद में क्रेन से कार को निकाला गया। उधर, टोंक के बीसलपुर बांध में रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे में 12 सेंटीमीटर पानी आ चुका है। पानी की आवक चौथे दिन (रविवार) धीमी पड़ गई है। बांध का जलस्तर 313.69 आरएल मीटर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रविवार को 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देखिए, प्रदेश में मौसम से जुड़ी PHOTOS... बारिश से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... चित्तौड़गढ़ में खेतों में बहकर आए टनों वजनी पत्थर:भारी बारिश से तबाही; मगरमच्छों के बीच से निकल रहे बच्चे, कई गांवों में फसलें तबाह मौसम की पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए...