किरोड़ी बोले-ठेकेदारों को धमकी दी तो जीभ काट लूंगा:बहुत सहन कर लिया इन लुटेरों को, बहुत सुन ली; दादागिरी नहीं चलने देंगे, इलाज करेंगे

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- विकास के कामों में रोड़ा अटकाने और ठेकेदारों को धमकी देने वालों की जीभ काट लूंगा। बहुत सहन कर लिया इन लुटेरों को, बहुत सुन ली इनकी। दादागिरी नहीं चलने देंगे, इलाज करेंगे। किरोड़ी ने कहा- जनता को तंग करे, प्रशासन को तंग करे, ठेकेदार को तंग करे, किसी अधिकारी को तंगे करे। वो गया जमाना जब लूट-लूट कर घर भरा। वो इसलिए ही करते हैं कि कुछ मिल जाए, मछली की तरह तड़प रहे हैं कि हमारी चल नहीं रही। उन्होंने कहा- हम चाचा-भतीजा (महवा विधायक राजेंद्र मीणा) विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। हम जनता को नहीं लूटेंगे, इसकी प्रतिज्ञा करता हूं। दरअसल, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा रविवार को दौसा के महवा विधानसभा क्षेत्र के बालाहेड़ी कस्बे में 5.5 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान मंच से उन्होंने हॉस्पिटल का काम तेजी से करने के निर्देश देते हुए चेतावनी भी दी कि काम को अटकाने वालों की जीभ काट लूंगा। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल के बयान के 6 प्रमुख बिंदू.. 1. यहां ठेकेदार-अफसरों से कोई कमीशन नहीं लेता
कृषि मंत्री ने कहा- अस्पताल के लिए 5.5 करोड़ की बजट स्वीकृति जारी हुई है। अधिकारी क्वालिटी के साथ 10 महीने में काम पूरा करें। मैं बीच-बीच में देखने आऊंगा। यहां ठेकेदार और अधिकारियों से कोई कमीशन नहीं लेता। जो लेते थे वो चले गए। पहले सड़क बनते ही उखड़ जाती थी, अस्पतालों में रिसाव हो रहे हैं। पहले नेता अधिकारियों-ठेकेदारों से मिल जाते थे और भ्रष्टाचार होता था। इसलिए मजबूत काम नहीं होते थे। 2. बड़े-बड़े मुझसे डरते हैं, तुमको डरने की जरूरत नहीं
किरोड़ीलाल ने कहा- अभी किसी ने बताया कि ठेकेदार और अधिकारी डरते हैं। मैं किसी घमंड में बात नहीं कर रहा। बडे़-बडे़ मुझसे डरते हैं तो तुमको डरने की जरूरत नहीं है। फिर भी कोई शिकायत करे तो मुझे बताना। ऐसे चोरों का मैं खुद इलाज करूंगा। जो लोग अस्पताल का काम रुकवाना चाहते हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। महवा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 70 करोड़ स्वीकृत हुए हैं, जबकि पहले यह इलाका विकास में पिछड़ा हुआ था। मैं आपदा प्रबंधन मंत्री था तो बालाहेड़ी और बालाहेड़ा के बीच पुलिया बनाकर 6 पंचायतों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा था। विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। कई नेता वहीं विकास कराते हैं, जहां से वोट मिलता है। 3. पानी के लिए दशकों से लड़ाई लड़ रहा था
मंत्री ने कहा- चंबल का पानी रामगढ़ बांध के बाद टुडियाना के बांध में आएगा। इसके बाद भरतपुर के लिए जाएगा। आसपास के गांवों के बांधों में भी पानी डाला जाएगा। इससे यह इलाका पूरी तरह सरसब्ज हो जाएगा। इसका भरोसा दिलाता हूं। पानी के लिए कई दशकों से लड़ाई लड़ रहा था। आज वह काम होने जा रहा है। मोदी सरकार ने इसके लिए 67 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। लोकतंत्र में मतदाता अपनी इच्छा से वोट देता है। आज जिसने वोट दिया हो सकता है वह कल न दे। और आज जिसने वोट नहीं दिया हो सकता है कल वो वोट दे दे। मैं किसी को बेवजह में परेशान नहीं करता, लेकिन जब कोई मानता ही नहीं तो छोटा-मोटा झटका देना पड़ता है। 4. लोकसभा चुनाव में आपने गड़बड़ कर दी
मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा- लोकसभा चुनाव में आप लोगों ने गड़बड़ कर दी। मोदी के आने के बावजूद कांग्रेस को वोट देकर हमारे प्रत्याशी को हरा दिया। इसके बाद मैंने इस्तीफा दे दिया था। 9 महीने तक लोग कहते रहे कि अच्छा पद नहीं मिला इसलिए सरकार से नाराज होकर घूम रहे हैं। लोगों ने कभी कृषि मंत्रालय का नाम नहीं सुना होगा, लेकिन अब तो सुन ही लिया। नकली खाद-बीज और दवा फैक्ट्रियों के ताले ठोक दिए। जो बचे हैं, वो भाग गए। ये कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है, जो किसानों को लूटना चाहते हैं। नकली डीएपी बेच रहे हैं, कंकड़ जैसा डीएपी, कलर से बीज चमकाने वालों को मैंने पकड़ लिया। वो अब सिफारिश लेकर आ रहे हैं। 5. ठेकेदार को धमकी दी तो जीभ काट लूंगा
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- हमारे यहां से पहले जिसने चुनाव लड़ा था वो चिल्ला रहे हैं, आप जानते हैं न उसे, वो बहुत बड़ा चोर है। कह रहा है कि मैं तो भजनलाल के साथ हूं। लेकिन यह नहीं बता रहे कि भजनलाल, सचिन पायलट, गहलोत में से किसके साथ हैं। जो सबके साथ जाता है वह किसी का नहीं होता। ऐसे लोगों को भगवान सदबुद्धि दे। मैं कहता हूं कि विकास कार्यों में रोड़ा मत अटकाओ। अबकी बार किसी ने ठेकेदार को धमकी दी तो उसकी जीभ काट लूंगा। 6. भतीजे से कहा-एक पैसे का लेन-देन नहीं होना चाहिए
कृषि मंत्री ने कहा- मैंने विधायक भतीजे राजेन्द्र मीणा (महवा विधायक) से कह रखा है कि किसी से एक पैसे का लेनदेन नहीं होना चाहिए। महवा के लोगों ने मुझे, पत्नी गोलमा और भतीजे को विधायक बनाया। इस जनता के लिए खून का कतरा देने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। हम विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन हम जनता को नहीं लूटेंगे, इसकी प्रतिज्ञा करता हूं।