गुरुग्राम में वॉट्सऐप लिंक से ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार:महिला को टास्क पूरा करके पैसे कमाने का दिया लालच, राजस्थान के रहने वाले

गुरुग्राम में साइबर पुलिस ने वॉट्सऐप के जरिए टास्क करके पैसे कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के कोटपुतली क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार मामला 15 अप्रैल 2025 का है, जब एक महिला ने साइबर थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराई। महिला को वॉट्सऐप पर टास्क करके पैसे कमाने का लालच दिया गया और उससे धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने 5 जुलाई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें नरेश गोठवाल, सोनू और विजय कुमार शामिल हैं। खाते में ट्रांसफर हुए 25 हजार रुपए जांच में पता चला कि पीड़िता से ठगे गए 25 हजार रुपए नरेश के खाते में ट्रांसफर हुए। नरेश ने अपना बैंक खाता 6 हजार रुपए में विजय को बेचा। विजय ने वही खाता 10 हजार रुपए में सोनू को बेचा। सोनू ने इसे 18 हजार रुपए में किसी और को बेच दिया। साइबर थाना मानेसर की टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान वॉट्सऐप लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही ऑनलाइन ऑफर या टास्क के नाम पर अपनी बैंक जानकारी साझा न करें।