पूर्व-सरपंच के बेटे ने थाने में राइफल से रील बनाई:नोटों से भरे बैग का वीडियो शेयर किया; पुलिस बोली- जमा हथियार लेने आया था

पूर्व-सरपंच के बेटे ने थाने में राइफल से रील बनाई:नोटों से भरे बैग का वीडियो शेयर किया; पुलिस बोली- जमा हथियार लेने आया था
भरतपुर में पूर्व सरपंच के बेटे ने आचार संहिता में जमा करवाई राइफल के साथ पुलिस थाने में वीडियो बनाया। वीडियो में वह थाने से राइफल हाथ में लिए बाहर निकलता नजर आ रहा है। इसके बाद वह गाड़ी में बैठता है और वहां से निकल जाता है। वहीं दूसरे वीडियो में रुपए से भरा बैग दिखा रहा है। रुदावल पुलिस मामले की जांच कर रही है। SHO बाल कृष्ण ने बताया- वीडियो में नजर आ रहा युवक शिवा गुर्जर (28) निवासी नगला तुला है, वह ठेकेदार है। उसके पिता साहब सिंह ग्राम पंचायत डुमरिया से सरपंच रह चुके हैं। वीडियो की जांच करने पर सामने आया कि यह 2024 अप्रैल में थाना परिसर में बनाया गया है। हथियार लाइसेंसी है, जिसे उसने चुनाव की आचार संहिता के दौरान जमा करवाया था। इसके बाद जब हथियार वापस दिए गए तो उसने थाना परिसर में वीडियो बना लिया। पुलिस शिवा की तलाश कर रही है। रुपए से भरा बैग बहन की शादी का SHO ने बताया- दूसरा वीडियो 2022 का है। 2022 में शिवा की बहन की शादी थी। इसके लिए बैंक से रुपए बैग में लेकर आए थे। ऐसे में, उसने रुपए के साथ यह वीडियो शूट कर लिए। SHO ने कहा- थाना परिसर के आसपास या थाने के अंदर इस तरह के वीडियो बनाना गलत है। शिवा की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों वीडियो पोस्ट किए हैं। शिवा की मां पार्वती 9 नंबर वार्ड से जिला परिषद सदस्य है।