प्रदेश में सबसे ज्यादा भूंगड़ा में 4.5 इंच बारिश, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में सबसे ज्यादा भूंगड़ा में 4.5 इंच बारिश, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा मानसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है। घाटोल तहसील के भूंगड़ा में गुरुवार सुबह बीती रात को प्रदेश में सबसे ज्यादा 115 मिमी (4.5 इंच) बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों बांसवाड़ा-केसरपुरा में 61-61, दानपुर में 80, घाटोल 64, जगपुरा 16, गढ़ी 7, लोहारिया 4, अरथूना 32, बागीदौरा 24, शेरगढ़ 27, सल्लोपाट 60, कुशलगढ़ 4 और सज्जनगढ़ में 9 एमएम बारिश हुई। गुरुवार सुबह से शाम तक जिले भर में बारिश का दौर थमा रहा लेकिन शाम को 6 बजे के बाद काले बादल छाने से एक फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने बांसवाड़ा समेत आसपास के जिलों में आगामी दो दिन शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इधर, कैचमेंट एरिया से कागदी पिकअप वियर में पानी की आवक कम पड़ने से गुरुवार सुबह करीब 5 बजे दोनों गेटों को बंद कर िदया। गुरुवार शाम 5 बजे कागदी का जलस्तर 235.25/236.00 मीटर पर था। बांध की कुल भराव क्षमता 122.36/149.73 एमसीएफटी (81.72%) पर थी। माही बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। जलस्तर 1068.542/2180.409 एमसीएम (49.00%) पहुंच गया है। गुरुवार शाम को बांध में 5062.00 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी की आवक मापी गई। इस साल सल्लोपाट में महज 8 दिन में ही 314 एमएम बारिश हुई। बांसवाड़ा में 9 दिन में 189, केसरपुरा में 7 दिन में 180, दानपुर में 9 दिन में 242, घाटोल में 11 दिन में 135, भूंगड़ा में 11 दिन में 233, जगपुरा में 8 दिन में 112, गढ़ी में 8 दिन में 93, लोहारिया में 8 दिन में 84, अरथूना में 9 दिन में 69, बागीदौरा में 9 दिन में 188, शेरगढ़ में 10 दिन में 180, सल्लोपाट में 8 दिन में 314, कुशलगढ़ में 11 दिन में 186 और सज्जनगढ़ में 10 दिन में 75 मिमी बारिश हुई। इस साल का जून माह पिछले 10 साल का सबसे बेहतर साबित हो रहा है। पिछले 10 साल में जून की औसत बारिश 120 एमएम तक ही रही है। बारिश के दिन औसतन 7 रहे हैं, लेकिन इस साल जून के 15 दिन में ही औसत आंकड़ा 162.86 एमएम और दिन 12 पहुंच चुके हैं। सिर्फ तीन दिन ही सूखे गुजरे हैं। जिला कृषि विभाग और मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बांसवाड़ा में इस साल सबसे बेहतर बारिश होने की संभावना जता रहे हैं। इस मानसून सीजन के गुरुवार को 15 दिन पूरे हो गए हैं। इस बीच सिर्फ 3 दिन सूखे निकले हैं। 12 दिन में औसत बारिश 850 एमएम का 25.5 प्रतिशत कोटा पूरा कर लिया है। वार्षिक औसत बारिश देखें तो अब तक सिर्फ 162.9 मिमी दर्ज की गई है, जो 10 वर्षों के औसत 992.5 मिमी का महज 16.4 प्रतिशत है। यानी जिले में अभी 83.6% बारिश का इंतजार बाकी है। 11 में से केवल 3 तहसील सल्लोपाट में 314, दानपुर 242 और भूंगड़ा में 233 मिमी बारिश हुई है। इन तीनों इलाकों को छोड़ दें तो बाकी सभी 11 स्थान 200 मिमी से नीचे चल रहे हैं। जिला कृषि विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. दिलीप सिंह के अनुसार इस साल मानसून तय समय से पहले आया है और अभी तक प्रदर्शन लगभग अच्छा है। आगामी पखवाड़े में इसमें और सुधार की उम्मीद है। जिले में सामान्यतः जून के तीसरे सप्ताह तक खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। अभी 70% से अधिक क्षेत्र में बुवाई बाकी है। इस साल अच्छी बारिश को देखते हुए खरीफ का उत्पादन पहले से ज्यादा होने की उम्मीद है। केंद्र 1 जून से अब तक औसत वर्षा प्रतिशत सल्लोपाट 314 960.4 32.7% दानपुर 242 1232.5 19.6% भूंगड़ा 233 1215.9 19.1% बागीदौरा 188 1022.8 18.4% कुशलगढ़ 186 1037.2 17.9% घाटोल 135 993.9 13.6% जगपुरा 112 974.7 11.5% गढ़ी 93 905.7 10.3% लोहारिया 84 863.0 9.7% सज्जनगढ़ 75 986.8 7.6% फोटो: संजय सिंह कुशवाह 120 एमएम औसत बारिश होती है जून में 162.86 एमएम बारिश हो गई इस बार 15 दिन में