हाईवे पर ड्राइवर्स को लूटने वाली गैंग को पकड़ा:2 युवतियां सहित 6 बदमाश गिरफ्तार,2पिस्टल,बेसबॉल के डंडे और हॉकी स्टिक बरामद- डीएसटी इनपुट पर की कार्रवाई

हाईवे पर ड्राइवर्स को लूटने वाली गैंग को पकड़ा:2 युवतियां सहित 6 बदमाश गिरफ्तार,2पिस्टल,बेसबॉल के डंडे और हॉकी स्टिक बरामद- डीएसटी इनपुट पर की कार्रवाई
भीलवाड़ा की गंगापुर थाना पुलिस ने हाइवे पर लड़कियों को खड़ा कर लूटपाट करने वाली एक गैंग को पकड़ा है।इस गैंग में दो लड़कियों सहित 6 युवक शामिल है।ये सभी हाईवे पर लूट की योजना बना रहे थे,ये किसी वारदात अंजाम देते उस से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए, इनके पास से दो पिस्टल, बेसबॉल का डंडा, हॉकी स्टिक और तीन बाइक जप्त की है। हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स को लूटने का प्लान बना रहे थे गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि आज डीएसटी से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भीलवाड़ा उदयपुर हाईवे पर ट्रक ड्राइवर और अन्य लोगों को लूटने की योजना बना रहे है । ये सभी हाईवे पर चौधरी होटल के पास रावण मंगरी जाने वाले लिंक रोड पर झाड़ियां के पीछे छुपे हैं। इस इनपुट के बाद गंगापुर थाने के एएसआई रज्जाक मोहम्मद जाप्ते के साथ मौक पर पहुंचे। गैंग में दो युवतियां भी शामिल टीम ने एनएच 758 से गंगापुर की ओर जाने वाली लिंक रोड के पास बबूल की झाड़ियों में छिपे छह आरोपियों को पकड़ा।यहां दो युवतियों सहित 6 बदमाश हाईवे पर वाहन चालकों से डकैती की योजना बनाते मिले।प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को रोककर लूट और डकैती की योजना बना रहे थे। युवतियां इशारा कर रोकती,फिर सुनसान जगह देख वारदात करते गिरोह की महिला सदस्य टॉर्च की रोशनी डालकर वाहन रुकवाती थी। फिर ड्राइवर को शारीरिक संबंध का लालच देकर सुनसान जगह ले जाया जाता। वहां साथी बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट कर लूट की जाती थी।इनके पास से दो पिस्टल, बेसबॉल का डंडा, हॉकी स्टिक और तीन बाइक जप्त की है। इनको किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में मनमोहन सिंह (30) निवासी कोशीथल, केसर जाट (36) निवासी कमुनियों, नारायण शर्मा (24) निवासी पोस्ट ऑफिस कॉलोनी गंगापुर, कैलाश गुर्जर (19) निवासी चमनपुरा, पायल (21) निवासी पॉसल और संगीता (22) निवासी घरवाना शामिल हैं। इनके खिलाफ प्रकरण संख्या 189/2025 धारा 310(4), 310(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। आपराधिक प्रवृति के है आरोपी पकड़े गए आरोपी केसर जाट, कैलाश गुर्जर और मनमोहन सिंह आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। ये लूट, मारपीट, चोरी और बलात्कार जैसे मामलों में शामिल रहे हैं।यह गिरोह हनीट्रैप के अपराधों में भी लिप्त है। ये थे टीम में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी लीलाधर मालवीय, सउनि रज्जाक मोहम्मद, एएसआई आशीष मिश्रा (साइबर सेल प्रभारी), हेड कांस्टेबल कालूराम धायल (डीएसटी प्रभारी), एफसी असलम, गोपाल लाल (विशेष योगदान) राकेश भंडारी, कन्हैया लाल, पिंटू कुमार, घीसू लाल, कांस्टेबल मुकेश, गोपाल सिंह, सुरेश विश्नोई और महिला कांस्टेबल वर्षा शामिल रहे।