हरियाणा के गांव में 5 दिन से पुलिस का पहरा:मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से शादी रचाई; दोनों अलग रहने को राजी, ग्रामीणों को यकीन नहीं

Jul 15, 2025 - 00:13
 0  0
हरियाणा के गांव में 5 दिन से पुलिस का पहरा:मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से शादी रचाई; दोनों अलग रहने को राजी, ग्रामीणों को यकीन नहीं
हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में पिछले 5 दिन से पुलिस का पहरा है। इसकी वजह ये है कि गांव के ही एक मुस्लिम युवक शाहिद ने हिंदू युवती प्रीति से शादी कर ली। दोनों शादी कर गांव लौटे तो दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। युवक के परिवार की दुकानें बंद करा दी गई, जो अब तक नहीं खुली हैं। हालांकि मामला थाने भी पहुंचा और दोनों पक्षों की पंचायत भी बुलाई गई। यहां युवक-युवती ने अलग-अलग रहने के शपथ पत्र दिए हैं। इसके बाद दोनों को सेफ हाउस से परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मगर, गांव के लोगों को कहना है कि दोनों ज्यादा दिन तक अलग नहीं रह पाएंगे। कानूनी तौर पर वे पति-पत्नी हैं। ग्रामीण दोबारा से पंचायत बुलाकर कड़ा निर्णय लेने पर विचार विमर्श कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी मामले को लेकर एहतियात बरत रही है। 4 पुलिसकर्मियों को युवक के घर के बाहर लगाया गया है। गांव में बाहर से आने वालों को चेक करके ही एंट्री दी जा रही है। कैसे शुरू हुआ विवाद, पंचायत में क्या हुआ, वर्तमान में गांव में क्या माहौल है, ग्रामीणों के अलावा दोनों पक्षों के लोगों का क्या कहना है? दैनिक भास्कर एप की टीम इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने गांव महराणा पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पहले जानिए शादी का पूरा मामला क्या है, लोग क्या कह रहे... लड़की का परिवार दादरी में, ताऊ बोले- गलत कदम था इसके बाद भास्कर टीम लड़की के परिवार से मिलने के लिए निकली। ग्रामीणों ने बताया कि लड़की का परिवार दादरी में रहता है। रिश्ते में लगने वाले उसके ताऊ पूर्व सरपंच करतार से मिले, जो पेयजल आपूर्ति की टूटी हुई लाइन को ठीक करने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि दोनों को समझा बुझाकर अलग रहने के लिए मना लिया है। दोनों का यह बहुत गलत कदम था। आगे क्या करेंगे? इस सवाल पर वे जरा रुके, फिर बोले, समाज जो कहेगा, वहीं करेंगे। मगर, इतना जरूर कहा कि अब गांव में पूरी तरह से शांति है। तीन गांव की पंचायत करने की मांग कर रहे ग्रामीण भास्कर टीम ने आगे बढ़ते हुए गांव के चौक का रुख किया, जहां मामले को निपटाने में अगुवाई कर रहे अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा के घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक बार मामला कुछ सुलझा है। दोनों ने अलग-अलग रहने के एफिडेविट दे दिए हैं। लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया है, जबकि लड़का कहीं बाहर चला गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तीन गांव की पंचायत करने की मांग कर रहे हैं ताकि पंचायत में हिंदू लड़की से शादी करने वाले दूसरे समुदाय के युवक के परिवार के खिलाफ सख्त निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव के गणमान्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा कि पंचायत बुलाएंगे या नहीं। युवक की गली में सख्त दिखा पहरा... गली में चार पुलिस कर्मी तैनात, हर किसी पर नजर भास्कर टीम इसके बाद सीधे गांव के बाहरी ओर स्थित गोठड़ा रोड स्थित शाहिद के घर पहुंचे। शाहिद के परिवार में उसके पिता जाकिर हुसैन और मां साफिया है। उसकी बहन सोनिया शादीशुदा है। जाकिर हुसैन की दादरी में शटर बनाने और ठीक करने की दुकान है, जबकि माता गृहिणी है। घर के बाहर पुलिस पीसीआर और राइडर तैनात थे। गली में चार पुलिसकर्मी तैनात थे। घर के साथ स्थित कमरे में सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन लगी हुई थी, जिस पर भी पुलिस की निगाह थी। पुलिस से मिलने के बाद घर के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों से बात नहीं हो सकी। नहीं खुली दुकानें, डर लगा रहता है इसके बाद भास्कर टीम ने शाहिद के पड़ोस में रहने वाली महिला रफीकन और बाला से बात की। दोनों ने कैमरे पर आने की बजाय मौखिक तौर पर बताया कि गांव में उनके करीब 30 घर हैं। तीन दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने शराब के नशे में रात के समय उनके घर के गेट को लात मारी थी। मगर, पता चलने पर व्यक्ति ने सुबह गलती मान ली थी। मामला सामने आने के बाद उनकी किराना और सीएससी सेंटर दो दुकानें बंद हैं। डर लगा रहता है। थान प्रभारी बोले- पुलिस बरत रही एहतियात सदर थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है। लड़की-लड़के ने शपथ पत्र देकर अलग अलग रहने की बात कही है। मगर, पुलिस इस मामले को लेकर पूरी तरह एहतियात बरत रही है। यहीं, वजह है कि गांव में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। फिलहाल, गांव में शांति है, लेकिन अभी पुलिस बल तैनात रहेगा। आगे जैसा माहौल होगा, उसके हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। ---------------------- महराणा गांव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू लड़की से की शादी:दादरी में ग्रामीणों ने पंचायत कर एंट्री पर बैन लगाया, पुलिस ने सेफ हाउस भेजा चरखी दादरी में एक विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली है। लड़का-लड़की एक ही गांव से होने और दोनों के धर्म-संप्रदाय अलग होने के कारण ग्रामीणों में इसे लेकर रोष बना हुआ है। (पूरी खबर पढ़ें)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0