प्रतापगढ़ पुलिस ने 10 महीने से फरार आरोपी को पकड़ा:सितंबर में 9 ग्राम ड्रग्स की थी बरामद, घटना के बाद से ही फरार था आरोपी

प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में 10 महीने से फरार चल रहे एक हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी इमरान खान पठान (30) निवासी साकरिया, थाना रठांजना का रहने वाला है। मामला पिछले साल 8 सितंबर का है। हथुनिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तोहिद खान पठान से 9.24 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की थी। पूछताछ में तोहिद ने बताया-यह मादक पदार्थ समीर खान पठान से मिला था। समीर की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि ड्रग्स इमरान खान ने दी थी। तब से इमरान फरार था। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। फरारी के दौरान इमरान लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। मुखबिर की सूचना पर 21 जून को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ सदर थाना निम्बाहेड़ा, महिला थाना प्रतापगढ़ और रठाजना में पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।