धौलपुर की शिल्पी परमार का एथलेटिक्स अकादमी में चयन:100 मीटर रेस में नंगे पांव दौड़कर जीता ब्रॉन्ज, अब जयपुर में करेंगी प्रैक्टिस

धौलपुर के तसीमों गांव की रहने वाली शिल्पी परमार का एथलेटिक्स अकादमी जयपुर में चयन हुआ है। शिल्पी शिवकुमार परमार की बेटी हैं और मां भगवती विद्यापीठ में कक्षा 7 की छात्रा हैं। कोच बंटी परमार के अनुसार, शिल्पी एक प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी हैं। गांव के मैदान में अभ्यास के दौरान वह सीनियर खिलाड़ियों के बराबर दौड़ती थीं। उनकी इस प्रतिभा को देखकर कोच और सीनियर खिलाड़ियों ने उन्हें एथलेटिक्स में जाने की सलाह दी। ब्रॉन्ज मेडल जीता नियमित अभ्यास के बल पर शिल्पी ने जोधपुर में आयोजित 14 वर्षीय स्कूल एथलेटिक्स स्टेट टूर्नामेंट में धौलपुर की टीम से खेलते हुए 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने यह उपलब्धि सिंथेटिक ट्रैक पर नंगे पांव दौड़कर हासिल की। सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में शिल्पी ने फुटबॉल अकादमी कोटा और एथलेटिक्स अकादमी जयपुर के ट्रायल दिए। दोनों अकादमियों में उनका चयन हुआ। अब वह एथलेटिक्स अकादमी जयपुर में अभ्यास करेंगी। एक साधारण परिवार से आने वाली शिल्पी ने अपनी मेहनत से गांव और जिले का नाम रोशन किया है। उनका सपना भारत के लिए ओलिंपिक में मेडल जीतना है। शिल्पी की इस सफलता पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष गुरमीत मान, सचिव संदीप राना समेत कई अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।