जन्मदिन मनाने के अगली रात छत से गिरी बालिका, मौत:यूपी में दादा-दादी के पास रहती थी, दो महीने पहले खैरथल आई थी

खैरथल-तिजारा जिले में रविवार देर रात करीब 8 बजे बिजली गुल होने के बाद कमरे की छत से गिरने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। उससे पहली रात बालिका का जन्म दिन मनाया गया था। बालिका यूपी में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। बच्ची के पिता पिछले सात साल से खैरथल की गीता कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे हैं और बालाजी कंपनी में काम करते हैं। मूल रूप से यूपी के कन्नौज जिले के केसरी नगला गांव की रहने वाले है। उनकी बेटी गर्मी की छुट्टियों में उनके पास आई थी। पिता विकास पाल ने बताया- पहली कक्षा में पढ़ रही उनकी बेटी पलक गांव में दादा-दादी के साथ रहती थी। वह गर्मी की छुट्टियों में दो महीने पहले खैरथल आई थी। स्कूल खुलने के बाद सोमवार को वापस गांव लौटने वाली थी। रविवार रात वह छत पर खेल रही थी। तब अचानक बिजली चली गई। अंधेरे में खेलते समय वह छत से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को तुरंत अलवर जिला हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पलक के पिता ने बताया- उनकी दो संतानें हैं, जिनमें से पलक बड़ी थी और अब सिर्फ दो साल का बेटा बचा है। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया।