हिस्ट्रीशीटर ने तस्करी से कमाई संपत्ति, पुलिस ने जब्त की:मकान, कार और बाइक जब्त, अंबामाता थाना पुलिस की कार्रवाई

हिस्ट्रीशीटर ने तस्करी से कमाई संपत्ति, पुलिस ने जब्त की:मकान, कार और बाइक जब्त, अंबामाता थाना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से कमाई कर सं​पत्ति अर्जित करने वाले हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति को जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर विष्णु उर्फ मुकेश सेन के खिलाफ की। आरोपी ने तस्करी से 50 लाख से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की। इसमें मकान, कार और बाइक शामिल हैं। कोर्ट ने इन्हें कुर्क करने का आदेश दिया। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि भरतपुर हाल उदयपुर में आमेट भवन, ब्रह्मपोल निवासी विष्णु वर्षों से मादक पदार्थेां की तस्करी कर रहा है। कई बार गिरफ्तार भी हो चुका है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज हैं। 8 माह पहले तत्कालीन सीआई हनवंत सिंह ने आय और संपत्ति की जांच शुरू की थी। मौजूदा सीआई मुकेश सोनी ने इनको जब्त करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष इस्तगासा पेश किया था। सुनवाई के दौरान आरोपी संपत्तियों को वैध आय से अर्जित करना साबित नहीं कर पाया। ऐसे में पुलिस ने इसकी संपत्ति जब्त कर ली है।