सोशल मीडिया पर वायरल अली रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, हानिकारक रंग फेंके, किया पाबंद

सोशल मीडिया पर वायरल अली रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, हानिकारक रंग फेंके, किया पाबंद
बांसवाड़ा| तिरंगा चिकन को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए अली रेस्टोरेंट पर गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई कर संचालक को पाबंद किया। इस दौरान जांच टीम की अगुवाई कर रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रेस्टोरेंट के किचन में मौजूद हानिकारक रंगों को भी फिंकवाया। साथ ही रेस्टोरेंट मालिक को सड़क पर भट्टी नहीं लगाने के लिए पाबंद किया। गौरतलब है कि रेस्टोरेंट द्वारा नियमों की पालना नहीं किए जाने की शिकायत विभाग को मिली थी। इस पर गुरुवार को कार्रवाई की गई। खाद्य पदार्थों पर संदेह होने पर अली रेस्टोरेंट से ग्रेवी, लाल मिर्च पाउडर, तेल और गरम मसाला का सैंपल लिया है। जिसे जांच के लिए लैब में भेज दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट के बाहर सड़क पर भट्टी रख काम किया जा रहा है। इससे उठने वाले धुएं को लेकर लोगों का समस्या थी। विभाग में कई लोगों ने शिकायत की। शिकायत मिलने पर गुरुवार को टीम पहुंची। रेस्टोरेंट मालिक से समझाइश कर सड़क पर रखे गए सभी सामान को हटवाया गया। वहीं, रेस्टोरेंट में हानिकारक रंगों का उपयोग काफी हद तक किया जा रहा है। जिसे तत्काल फिंकवाया गया। उन्होंने ने बताया कि इस प्रकार के रंग सेहत के लिए काफी नुकसान दायक होते हैं। व्यापारी ने लिखित में खेद व्यक्त किया और पुनरावर्ती न करने के लिए आश्वस्त किया।