लाखों मेडिकल छात्रों की खबर:पहली बार RUHS का शैक्षणिक कैलेंडर; प्रवेश पर ही आ​खिरी परीक्षा के वर्ष व माह का पता लग जाएगा

लाखों मेडिकल छात्रों की खबर:पहली बार RUHS का शैक्षणिक कैलेंडर; प्रवेश पर ही आ​खिरी परीक्षा के वर्ष व माह का पता लग जाएगा
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेश के समय ही अंतिम वर्ष परीक्षा आयोजित होने के माह का पता लग जाएगा। यानि प्रवेश लेने के समय के दौरान छात्रों के पास शैक्षणिक यात्रा का रोडमेप उपलब्ध रहेगा। मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिकल और फिजियोथैरेपी में कोर्स करने वाले छात्रों को सत्र प्रारंभ होने, परीक्षा का टाइम टेबल और परिणाम जारी होने की जानकारी होगी। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 तक का पहली बार शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। संबद्धता प्राप्त संस्थानों को न केवल अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना बल्कि खुद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हर वर्ष परीक्षा में बैठते हैं एक्सपर्ट - विशेषज्ञ के अनुसार अकादमिक पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए विवि की ओर से शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने से छात्र पढ़ाई के साथ-साथ हर तरह की प्लानिंग करना आसान होगा। परीक्षा समय-समी के बारे में स्पष्टता और पूर्वानुमान रहेगा। अपनी पढ़ाई और संशोधन कार्यक्रम की योजना पहले से बना सकते हैं। सब कुछ सही समय पर होने से किसी दूसरे राज्यों में भी प्रवेश ले सकेगा।