आजमगढ़ में अखिलेश की सुरक्षा में चूक:युवक ने बैरिकेडिंग फांदी, पुलिसवालों को धक्का दिया, कोहनी मारी...मंच तक पहुंचा

आजमगढ़ में अखिलेश की सुरक्षा में चूक:युवक ने बैरिकेडिंग फांदी, पुलिसवालों को धक्का दिया, कोहनी मारी...मंच तक पहुंचा
आजमगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक हुई है। अखिलेश नए घर के गृह प्रवेश की पूजा के बाद मंच पर बैठे थे, तभी भीड़ से एक युवक अचानक पहुंचा और बैरिकेडिंग फांद गया। पुलिसवालों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह धक्का और कोहनी मारते हुए मंच के पास पहुंच गया। मंच के करीब पुलिस जवानों ने उसे घेर लिया तो वह वहीं लेट गया। हाथ जोड़कर नारेबाजी करने लगा। इसके बाद पुलिसवालों ने जैसे-तैसे उसे वहां से हटाया। युवक कौन है। यह पता नहीं चल पाया। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। दरअसल, अखिलेश ने आजमगढ़ में 72 बिस्वा में नया घर बनवाया है। आज अकेले ही पहुंचकर उन्होंने गृह प्रवेश की पूजा की। इस घर में अखिलेश का ऑफिस रूम, 3 पर्सनल कमरे, सेक्रेटरी के लिए ऑफिस और समर्थकों के लिए बड़ा हॉल बनाया गया है। जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर अनवरगंज में यह बना है। अखिलेश के गृह प्रवेश कार्यक्रम में करीब 25 हजार अधिक लोगों की भीड़ है। इसके लिए कैंपस परिसर में जर्मन हैंगर लगाया गया है। मंच से सपा विधायक आलम बदी ने कहा- नेताजी कहते थे कि मेरा एक घर इटावा और दूसरा आजमगढ़ हैं। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका सपना पूरा कर दिया। आजमगढ़ में कार्यालय बनाकर बता दिया कि ये नेताजी का दूसरा घर भी आबाद हो गया। अखिलेश अभी तक लखनऊ से मध्यांचल और सैफई से पश्चिमी यूपी की सीटों की मॉनिटरिंग करते थे। ऐसे में पूर्वांचल अछूता रह जाता था। उसी कमी को पूरा करने के लिए अखिलेश ने आजमगढ़ को चुना है। इसके जरिए अखिलेश पूर्वांचल की 117 सीटों को साधेंगे। पल-पल के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए...