भीलवाड़ा में युवक बहा, जालोर में सड़कें बनीं दरिया:पाली में बहने लगा झरना, 31 जिलोंं में आज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। सीकर, टोंक, पाली और जालोर में गुरुवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इन जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है। जालोर में तेज बारिश से सड़कें दरिया बन गई हैं। मौसम विभाग ने आज अजमेर और भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। टोंक जिले के बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 43 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। आज सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर 313.07 आरएल मीटर तक पहुंच गया। भीलवाड़ा में बनास नदी में पुल को पार करने के दौरान एक व्यक्ति बह गया। पुलिया पर करीब 3 फीट तक पानी बह रहा था। जयपुर और दौसा में भी गुरुवार दोपहर को बरसात हुई। पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के निकट अरावली की वादियों में स्थित भील बेरी का झरना बहने लगा है। राजस्थान में इस मानसून सीजन में 1 जून से 1 जुलाई तक सामान्य से 122 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। देखिए, प्रदेश में बारिश से जुड़ी PHOTOS... यह खबर भी पढ़ें... राजस्थान में बारिश ने बिगाड़े हालात, घर-स्कूल-ATM में पानी भरा:थार अंडरपास में तैरने लगी,स्कूटी बही; नदियां ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कटा मौसम से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए...