मौत से पहले माइंस-कारोबारी ने बनाया था VIDEO:बोला-पार्टनर ने धोखा दिया; पत्नी ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

मौत से पहले माइंस-कारोबारी ने बनाया था VIDEO:बोला-पार्टनर ने धोखा दिया; पत्नी ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
भीलवाड़ा के 40 साल के खनन कारोबारी ने 20 जून को घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रविवार को कारोबारी की पत्नी को पति के मोबाइल में पति का वह वीडियो मिला जो उसने सुसाइड से पहले बनाया था। उसमें कारोबारी ने दोस्त और पार्टनर पर धोखा देने, माइंस के काम में फंसाने का आरोप लगाया है। मामला जिले के प्रतापनगर थाना इलाके के पटेलनगर का है। यहां रहने वाले खनन कारोबारी देवेंद्र जायसवाल (40) ने 20 जून को अपने घर में फंदा लगाया था। अब रविवार को देवेंद्र की पत्नी ने 8 लोगों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। 4 मिनट 54 सेकेंड के वीडियो में क्या कारोबारी देवेंद्र का एक वीडियो सामने आया है। यह 4.54 मिनट का है। इसमें उसने अपने दोस्त और पार्टनर अभिषेक शर्मा पर धोखा देने और फंसाने का आरोप लगाया है। वीडियो में देवेंद्र ने कहा- मैं देवेंद्र जायसवाल हूं। कई दिन से बहुत परेशान हूं। मेरे दोस्त और पार्टनर अभिषेक शर्मा पुत्र सत्यनारायण ने मुझसे 16 लाख रुपए लिए थे। यह पैसा मैंने घर से और बाजार से जुटाकर उसे दिया था। घर से 7-8 लाख रुपए और बाकी कुछ लोगों से मांगकर दिया था। 4 लाख रुपए राजेंद्र शर्मा से मांगे थे। 3 लाख रुपए महावीर से लिए थे। अभिषेक ने मेरे 16 लाख रुपए नहीं लौटाए। बल्कि मुझे माइंस के काम में फंसा दिया। मार्च में एक एग्रीमेंट किया जिसमें एक एलएनटी मशीन और दो डंपर लिए थे। वो पैसा भी मुझे ही दैना है। मैंने अभिषेक से कहा कि ये पैसा मैं कहां से दूंगा, आप दीजिए। उसके हाथ-पैर जोड़े लेकिन वह कुछ नहीं कर रहा है। अभिषेक ने गोपाल जाट नाम के व्यक्ति से भी धोखा किया। उनसे भी मकान की रजिस्ट्री के नाम पर 16 लाख रुपए लिए थे। वे मुझसे बोलते हैं। मैं चारों तरफ से घिर गया हूं। माइंस या बाजार जाता हूं तो लोग मुझसे पैसा मांगते हैं। मेरे सीने में दर्द रहता है। लगता है कि कुछ हो जाएगा। गाड़ी चलाते वक्त भी लगता है कि मैं गिर न जाऊं। मेरी अब जीने की क्षमता खत्म हो गई है। मुझे कुछ हुआ तो अभिषेक शर्मा की जिम्मेदारी होगी। उससे पैसों की उगाही करके मेरे बच्चों को दिए जाएं। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मैं लादूलाल जाट (नौगावां) से 4 लाख, लक्ष्मण लाल जाट और भगवती लाल जाट से 5-6 लाख रुपए मांगता हूं। वे भी मेरा पैसा नहीं दे रहे हैं। उनसे भी पैसे की वसूली कर मेरे बच्चों को पैसा दिया जाए। अभिषेक से पैसे की उगाही कर 4 लाख रुपए राजेंद्र शर्मा को लौटाए जाएं। 3 लाख रुपए महावीर को लौटाए जाएं। सरकार और भीलवाड़ा प्रशासन से अपील है कि अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई करें। वह नीच आदमी है। उसने बहुत लोगों को फंसाया है। पत्नी बोली- हाथ-पैर तुड़वाने, जान से मारने की धमकी देते थे देवेंद्र की पत्नी चंद्रकांता जायसवाल ने रविवार को कहा- मेरे पति को ब्याज माफिया लगातार परेशान कर रहे थे। मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा है। वह मेरे पति का बिजनेस पार्टनर है। उसने उन्हें धोखा दिया। प्रताड़ित किया। परेशान होकर पति ने 20 जून को सुसाइड कर लिया। उस वक्त मैं बच्चों को लेकर अपने पीहर निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़​​​) थी। पति घर पर अकेले थे। घटना के बारे में जानकारी मिली तो ससुराल लौटी। यहां पति के मोबाइल में मुझे उनका वीडियो मिला। उन्होंने वीडियो में कुछ लोगों का जिक्र किया है। पति ने जिस अभिषेक शर्मा का जिक्र किया है वह पहले से परिचित था। वह मेरे सामने एक बार घर आया था और फिक्स प्रॉफिट का झांसा देकर मेरे पति से कुछ दस्तावेज साइन कराए थे। इसके बाद 16 लाख रुपए लिए थे। भीलवाड़ा के नौगांवा निवासी गोपाल जाट ने पति को डरा-धमकाकर खाली चेक और स्टांप पर साइन कराए थे। उससे लिया पैसा भी पति ने अभिषेक को दिया था। गोपाल जाट लगातार मनमाना ब्याज और पेनल्टी जोड़कर कर कई गुना अधिक राशि वसूल कर रहा था। पति ने भीलवाड़ा निवासी मनोज नारवानी और विकास जैन के पास जेवर गिरवी रखकर पैसे लिए थे। रकम चुकाने के बाद भी दोनों जेवर नहीं दे रहे थे। आए दिन घर आकर लड़ाई-झगड़ा करते थे। झूठे मामले में फंसाने और हाथ-पैर तोड़ने, जान से मरवाने और मकान पर कब्जा करने की धमकी देते थे। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। इसके खिलाफ दर्ज कराई FIR देवेंद्र की पत्नी चंद्रकांता ने प्रतापनगर थाना में रविवार को अभिषेक शर्मा, सत्यनारायण शर्मा निवासी (बापूनगर भीलवाड़ा), गोपाल जाट, भगवतीलाल जाट पुत्र लक्ष्मण, लादूलाल जाट पुत्र कालूलाल, प्रहलाद खटीक, विकास जैन, मनोज नारवानी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।