मोजाम्बिक में भारत की मानवीय पहल:1200 दिव्यांगों को मिलेगा जयपुर फुट का लाभ, 50 दिवसीय शिविर का आयोजन

मोजाम्बिक में भारत की मानवीय पहल:1200 दिव्यांगों को मिलेगा जयपुर फुट का लाभ, 50 दिवसीय शिविर का आयोजन
मोजाम्बिक की राजधानी मापुतो में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह ने जयपुर फुट विकलांग पुनर्वास शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर मोजाम्बिक की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया है। शिविर का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की साझेदारी में किया जा रहा है। इस 50 दिवसीय शिविर में 1200 दिव्यांगों को निशुल्क जयपुर फुट और अन्य उपकरण प्रदान किए जाएंगे। बीएमवीएसएस के संस्थापक डी.आर. मेहता ने बताया कि मोजाम्बिक में 17 वर्षों के गृह युद्ध के दौरान लैंडमाइन विस्फोट में कई लोगों ने अपने अंग खोए हैं। इसी तरह की एक पीड़ित फ्लोरेन्सिया को पांच वर्ष पहले जयपुर में कृत्रिम पैर लगाया गया था। फ्लोरेन्सिया सहित दो अन्य मोजाम्बिक के तकनीशियनों को जयपुर फुट निर्माण का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उद्घाटन समारोह में मोजाम्बिक के स्वास्थ्य मंत्री उररोन हिलारियो आइस और भारतीय उच्चायुक्त राबर्ट शेटकिनटॉग समेत बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग मौजूद थे। बीएमवीएसएस के प्रशासनिक अधिकारी विष्णुकांत शर्मा ने मोजाम्बिक के स्वास्थ्य मंत्री को जयपुर फुट निर्माण की जानकारी दी। विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि यह शिविर न केवल दिव्यांगों की मदद करेगा, बल्कि दोनों देशों के बीच मित्रता को भी मजबूत करेगा।