मुख्तार का शूटर शाहरुख ढेर, 8 महीने पहले शादी हुई:मुजफ्फरनगर में STF ने किया एनकाउंटर; REEL में अब्बास के साथ दिखा था

Jul 15, 2025 - 00:13
 0  0
मुख्तार का शूटर शाहरुख ढेर, 8 महीने पहले शादी हुई:मुजफ्फरनगर में STF ने किया एनकाउंटर; REEL में अब्बास के साथ दिखा था
यूपी के मुजफ्फरनगर में STF ने मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। STF को शाहरुख की लोकेशन छपार इलाके में मिली। इसके बाद टीम ने घेराबंदी की। इसी दौरान शाहरुख कार से वहां पहुंचा। STF ने कार रुकवाई, तो शाहरुख ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मेरठ STF टीम की जवाबी कार्रवाई में शाहरुख मौके पर ही ढेर हो गया। एनकाउंटर सोमवार तड़के 4 बजे छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुआ। मुजफ्फरनगर के खालापार के रहने वाले शाहरुख की एक रील सामने आई थी। इसमें वह मुख्तार के बेटे अब्बास के साथ नजर आ रहा था। यह रील कब और कहां की है, यह साफ नहीं हो पाया है। शाहरुख एक साल पहले जेल से छूटा था। 8 महीने पहले उसकी मुजफ्फरनगर में ही शादी हुई थी। वह प्रोफेशनल किलिंग यानी सुपारी लेकर हत्या करता था। मुख्तार गैंग के साथ ही पश्चिम यूपी में कुख्यात संजीव जीवा गैंग के लिए भी काम करता था। उस पर लूट और हत्या के 12 से ज्यादा मामले दर्ज थे। पहले 2 तस्वीरें... शाहरुख ने उत्तराखंड में कंबल कारोबारी गोल्डी की 2017 में हत्या की थी। इस मामले में शाहरुख को संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा हुई थी। 1 साल पहले वह जमानत पर बाहर आ गया था। जेल से बाहर आते ही उसने हत्या के गवाहों को धमकाना शुरू कर दिया। संभल जिले के बनियाठेर थाने में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और धमकी देने का केस दर्ज था, जिसमें वह फरार चल रहा था। इसके बाद वह अंडरग्राउंड हो गया। तब से पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही थी। इतना खतरनाक कि स्टेशन में पुलिस कस्टडी में की हत्या STF सूत्रों ने बताया कि एक वक्त शाहरुख मुख्तार अंसारी का खास शार्प शूटर था। वह पश्चिम यूपी में मुख्तार गैंग के लिए काम करता था। वह इतना खतरनाक था कि कहीं भी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था। शाहरुख के 3 बड़े क्राइम... कैसे हुआ एनकाउंटर? STF, मेरठ की टीम काफी दिन से शाहरुख को ट्रेस करने की कोशिश रही थी। रविवार को एसटीएफ को उसकी लोकेशन मुजफ्फरनगर में मिली। टीम वहां पहुंची। तड़के करीब 4 बजे ब्रेजा कार में शाहरुख अकेला आता हुआ दिखा। STF की एक टीम ने उसे पीछे से और दूसरी ने सामने से घेरा। फिर पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरता देख शाहरुख ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की। कार में फ्रंट शीशे पर दो बुलेट लगी। फायरिंग में शाहरुख को भी गोली लगी। पुलिस उसे नजदीकी अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से STF ने बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए। इनमें 30 एमएम बरेटा पिस्टल (शुरुआती कीमत 85 हजार रुपए), 32 एमएम ऑर्डिनेंस रिवाल्वर, 9 एमएम देसी पिस्टल, बिना नंबर की मेटेलिक कलर की ब्रेजा कार, 7 जिंदा कारतूस (9 एमएम), 10 जिंदा, कारतूस (32 एमएम), 46 जिंदा कारतूस (30 एमएम), 6 खोखा कारतूस (32 एमएम) हैं। अब एनकाउंटर स्पॉट की 3 तस्वीरें- पंचर की दुकान चलाई, फिर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने लगा शाहरुख के एनकाउंटर की खबर आते ही उसके घर के पास लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने बताया- 65 साल के आमिर आजम ने शाहरुख को गोद लिया था। जुर्म की दुनिया में आने से पहले वह उनके साथ मिलकर साइकिल पंक्चर की दुकान चलाता था। इसके बाद वह चोरी करने लगा। कई चोरियों के बाद भी जब पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी, तो उसने बड़ी वारदात अंजाम देना शुरू कर दिया। इस तरह वह संजीव जीवा गैंग की नजर में आया और फिर उसी गैंग के लिए काम करने लगा। कैदी को रेलवे स्टेशन पर भूनकर चर्चा में आया पहली बार 2015 में शाहरुख का नाम क्राइम की दुनिया में चर्चा में आया। बिजनौर जेल से पेशी पर आए बंदी आसिफ जायदा को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस के सामने ही गोलियों से भून दिया था। इसके बाद शाहरुख ने कोर्ट में पेश होकर खुद को जेल भिजवाया था। ------------------------- ये खबर भी पढ़ेंः- बेहोश होने तक दोस्त के साथ मिलकर रेप करता रहा, पीड़िता बोली-जिसे भाई माना, उसी ने हैवानियत की, लखनऊ में हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका उसने मेरे अकेलेपन का फायदा उठाया। सहारा देने का वादा करके करीब आया। धोखा देकर रेप किया। जीवनभर साथ देने की बात कहकर मंदिर में शादी की। फिर रोज इज्जत लूटने लगा। मेरे ही पैसों से एक मोबाइल दुकान खोली, जिसके बल पर दूसरी लड़की से शादी तय कर ली। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0