माटी कला जागरूकता शिविर का आयोजन:40 कामगारों को बर्तन निर्माण, खिलौने, मूर्ति निर्माण का प्रशिक्षण मिलेगा

राज्य के श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक के राजसमंद दौरे के दौरान प्रजापत धर्मशाला, कांकरोली में माटी कला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रो से राजसमंद, नाथद्वारा, कुंभलगढ़ एवं भीम से बड़ी संख्या में माटी कला से जुड़े कामगारों ने भाग लिया। शिविर के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10-10 माटी कला कामगारों का चयन प्राथमिकता एवं लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। कुल 40 चयनित कामगारों को आगामी दिनों में 20-20 के समूह में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों में शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण में बर्तन निर्माण के साथ-साथ खिलौने, कलाकृतियां, टेराकोटा मुखौटे व मूर्ति निर्माण की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिए जाएंगे। साथ ही, माटी कला कामगारों को उनकी आजीविका संवर्धन के लिए एक एक मिट्टी गूंथने की मशीन एवं विद्युत चालित चाक निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत मां श्रीयादे के चरणों में पुष्प अर्पित कर की गई। कामगारों का चयन माटी कला बोर्ड के सीईओ डॉ. राहुल राज एवं शिविर संचालक मुकेश कुमार द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से किया गया। टाक ने जानकारी दी कि इसी प्रकार के जागरूकता शिविर प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित किए जाएंगे। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत राज्यभर में 2000 मिट्टी गूंथने की मशीनें एवं 2000 विद्युत चालित चाक वितरित किए जाएंगे, जिससे माटी कला उद्योग को नई गति और पहचान मिलेगी।