बाहरीघाटा तिराहे पर दूध टैंकर और इको कार की टक्कर:महिला की मौत, 9 लोग घायल; सुंधा माता के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री

बाहरीघाटा तिराहे पर दूध टैंकर और इको कार की टक्कर:महिला की मौत, 9 लोग घायल; सुंधा माता के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री
सिरोही के कांडला राजमार्ग पर बाहरीघाटा तिराहे पर रविवार शाम 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दूध से भरे टैंकर और इको कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। 9 अन्य लोग घायल हो गए। घटना में मृतक की पहचान मांगी देवी (50) पत्नी प्रभु राम गरासिया के रूप में हुई। सभी घायलों को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इनमें से चार लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है। पिंडवाड़ा के वरली गांव के निवासी सुंधा माता जालौर के दर्शन करके लौट रहे थे। बाहरी घाटा तिराहे पर रोड पार करते समय पिंडवाड़ा की तरफ से आ रहे दूध टैंकर ने इको कार को टक्कर मार दी। टैंकर गुजरात से दूध लेकर हरियाणा जा रहा था। घायलों में लस्सी देवी, गुदराम, चंपा देवी, कमला देवी, बदा राम, फूली देवी, सोमाराम, रोज और गीता शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।