प्रवेशोत्सव में 10 फीसदी नामांकन वृद्धि का लक्ष्य हाउसहोल्ड सर्वे से करेंगे पूरा

प्रवेशोत्सव में 10 फीसदी नामांकन वृद्धि का लक्ष्य हाउसहोल्ड सर्वे से करेंगे पूरा
बांसवाड़ा| जिला कलेक्टर सभागार में गुरुवार को जिला निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में प्रवेशोत्सव, हरियालो राजस्थान, तंबाकू मुक्त विद्यालय, बोर्ड परीक्षा परिणाम समीक्षा, जिला रैंकिंग और पीटीएम जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुखेेदव मीणा ने बताया, इस वर्ष प्रवेशोत्सव के अंतर्गत 10% नामांकन वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हाउसहोल्ड सर्वे के जरिए पूरा किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण लक्ष्य की जानकारी दी। कलेक्टर ने सीबीईओ को निर्देश दिए कि वे जिला रैंकिंग सुधारने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रविष्टियों की सतत मॉनिटरिंग करें। पीटीएम के लिए माइक्रो एजेंडा बनाकर छात्रों की प्रगति साझा करने पर बल दिया गया। ब्लॉकवार परीक्षा परिणाम की समीक्षा में आनंदपुरी, कुशलगढ़ और गांगड़तलाई ब्लॉकों में सुधार के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों की हैंडराइटिंग सुधारने, शनिवार को महापुरुषों की जीवनी पर चर्चा करने और शिक्षकों द्वारा मोबाइल उपयोग से परहेज करने की बात कही गई। कक्षा 1 में शून्य नामांकन और कक्षा 9वीं में ड्रॉपआउट रोकने के लिए विशेष प्रयासों के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न शिक्षा अधिकारियों व विभागीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।