पाली में नाकाबंदी तोड़ भागा तस्कर:पुलिस पीछे लगी तो डोडा-पोस्त से भरे कट्‌टे फेंके, इधर अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

पाली में नाकाबंदी तोड़ भागा तस्कर:पुलिस पीछे लगी तो डोडा-पोस्त से भरे कट्‌टे फेंके, इधर अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्कर को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की लेकिन उसे तोड़कर तस्कर कार से फरार हो गया। पुलिस पीछे लगी तो कार में से डोडा-पोस्त से भर दो कट्‌टे फेंककर फरार हो गया। आरोपी की तलाश के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को अफीम के साथ गिरफ्तार किया। वही दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जेतपुर थानाप्रभारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की। जिसे देखकर तस्कर ने गाड़ी तेज गति से भगाई और नाकाबंदी तोड़कर भाग गया। उसका पीछा किया तो कार से डोडा पोस्त से भरे दो कट्‌टे फेंककर भाग गया। तलाशी दोनों कट्टों में 30 किलो 590 ग्राम डोडा-पोस्त मिला जिस जब्त किया ओर फरार तस्कर देवाराम विश्नोई की तलाश जारी है। उन्होंने ने बताया कि इस आरोपी की तलाश कर रहे थे। इस दौरान अनियाला मांडावास में कैलाश नाम के युवक के पास से 1 किलो 302 ग्राम अफीम मिली। इसको लेकर वह कोई संतोषजनक जवान नहीं दे सका। इस पर उसे गिरफ्तार किया और अफीम जब्त की।