झज्जर में कालेज छात्रा से साइबर फ्रॉड:छठा आरोपी गिरफ्तार, घर बैठे पैसे कमाने का दिया था लालच

झज्जर में कालेज छात्रा से साइबर फ्रॉड:छठा आरोपी गिरफ्तार, घर बैठे पैसे कमाने का दिया था लालच
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक कॉलेज की छात्रा के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। छात्रा को घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 3 लाख रुपए की ठगी की गई थी। जिले के बहादुरगढ़ में एक छात्रा के साथ टेलीग्राम लिंक के जरिए 3 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में छठे आरोपी को पकड़ा है। कालेज की स्टूडेंट्स ने साइबर पुलिस थाना झज्जर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास 10 जनवरी को वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया था। जिसके माध्यम से उसे घर बैठे पैसे कमाने का ऑफर दिया गया। वहीं ऑफर देने के बाद उन्होंने लड़की को टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया गया। पहले खाते में डाले पैसे फिर किया फ्रॉड पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने बताया कि उसके पास शुरू में कुछ पैसे अकाउंट में साइबर ठगों की ओर से भेजे गए। लेकिन बाद में वे अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर अलग अलग खातों में रुपए डलवाने लगे और कुल 3 लाख रुपए खातों में डलवा लिए। वहीं छात्रा ने जब पैसे निकालने की बात कही तो और पैसों की डिमांड करने लगे। मामले में 5 पहले हो चुके गिरफ्तार जिसके बाद छात्रा ने साइबर पुलिस को इसकी शिकायत दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया। आज पुलिस ने साइबर ठगी करने के मामले में छठे आरोपी को पकड़ा है। इससे पहले साइबर पुलिस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेश निवासी मकटोट पुरा राजस्थान के तौर पर हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।