जयपुर में फैशन और संस्कृति का संगम दिखेगा:शो का सेकेंड लुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे डिजाइनर और मॉडल्स, 11 जुलाई से होगा आयोजन

जयपुर में फैशन और संस्कृति का संगम दिखेगा:शो का सेकेंड लुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे डिजाइनर और मॉडल्स, 11 जुलाई से होगा आयोजन
राजस्थान की पारंपरिक शान और आधुनिक फैशन के ट्रेंड्स एक ही मंच पर दिखाने के उद्देश्य से जयपुर कॉट्योर शो 2025 के सेकेंड लुक लॉन्च का आयोजन रविवार को क्लब अरमानी, टोंक रोड पर किया गया। इस दौरान मंच पर मॉडल्स, डिजाइनर और आयोजक एक साथ नजर आए और आगामी शो की झलक ने सभी को उत्साह से भर दिया। शो के फाउंडर व डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि 11, 12 और 13 जुलाई को अलंकारा रिसॉर्ट एंड होटल्स में आयोजित होने वाला यह शो एक तरह से खास फैशन इवेंट बनेगा। हमारा उद्देश्य पारंपरिक शिल्प और आधुनिक डिजाइन को जोड़ते हुए राज्य की फैशन इंडस्ट्री को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना है। इस तीन दिवसीय आयोजन में करीब 60 मॉडल्स (मेल व फीमेल) रैंप पर डिजाइनर आउटफिट्स पहनकर फैशन के नए रंग बिखेरेंगे। लुक लॉन्च इवेंट में शो डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, फैशन विशेषज्ञ पीएन डूडी, चंद्रशेखर चौधरी, अलंकारा रिसॉर्ट डायरेक्टर मनोज मालानी सहित फैशन इंडस्ट्री से जुड़े अन्य प्रमुख लोग भी मंच पर उपस्थित रहे। गौरव गौड़ ने कहा कि इस बार की थीम पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का संगम होगी, जो देसी सौंदर्य को ग्लोबल टच देने का प्रयास है। हम हर बार कुछ नया लाते हैं, इस बार फैशन और संस्कृति दोनों का संगम होगा — एक ऐसा अनुभव जो शाही भी होगा और ग्लैमरस भी। इस दौरान दो विशेष डिजाइनर कलेक्शन को शोकेस किया गया। डिजाइनर दशरथ सिंह सोडा (जोधपुर) राजस्थानी रॉयल थीम पर आधारित रुखमन कलेक्शन लहरिया, बंधेज और कढ़ाईदार आउटफिट्स के माध्यम से पारंपरिक खूबसूरती को जीवंत करता है। मोनिका अडवाणी का ट्रेंडी, ग्लैमरस और रेड कार्पेट लुक की झलक से भरपूर दीवा कलेक्शन आधुनिक फैशन के चाहने वालों को खासा आकर्षित करेगा।