चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे से परेशान ग्रामीण:एसडीएम से की हटाने की मांग, पशुओं के चरने के लिए नहीं बची जगह

झालावाड़ के गंगधार क्षेत्र में स्थित पुंवारखेड़ी गांव के ग्रामीणों ने चारागाह और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोगों ने चारागाह और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इन जमीनों पर फसल की बुवाई कर दी गई है। इससे गांव के मवेशियों के लिए चरने की कोई जगह नहीं बची है। मवेशी अब सड़कों पर आ जाते हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार अतिक्रमणकारियों से कब्जा छोड़ने को कहा, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं। उल्टे ग्रामीणों से झगड़ा करने लगते हैं। बरखेड़ा से तलाई की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग भी अतिक्रमण के कारण पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।