अजमेर में जलभराव से निबटने की तैयारियां:मिट्टी के 500 कट्टे तैयार, नगर निगम ने अग्निशमन केन्द्र में जुटाए संसाधन

अजमेर में जलभराव से निबटने की तैयारियां:मिट्टी के 500 कट्टे तैयार, नगर निगम ने अग्निशमन केन्द्र में जुटाए संसाधन
अजमेर शहर में मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति से निबटने के लिए नगर निगम ने अग्निशमन केन्द्र में बाढ़ नियंत्रण कक्ष शुरू किया। बाढ़ नियंत्रक के नोडल अधिकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश -लवारी व सहायक नोडल अधिकारी गौरव तंवर हैं। नगर निगम ने अग्निशमन विभाग ने आपात स्थिति के लिए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रोली के साथ मिट्टी के पांच सौ कट्टे रखवाए हैं। जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है। यहां पर ड्रेगन लाइट, चार लाइफ जैकेट, चार बड़े और चार छोटे ट्यूब, तीन बड़े रस्से रखवाए गए हैं। इसके साथ ही निगम के ट्रॉम्बे स्टेशन 16 मड पम्प रखवाए गए हैं। आमजन जलभराव की स्थिति में 0145-2429000 पर कॉल कर सकते हैं। नगर निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेमशंकर शर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है कि गत वर्ष वार्डों में जलभराव की समस्या रही है, वहां वर्षा ऋतु से पूर्व पानी की निकासी के लिए यदि नाली के निर्माण की आवश्यक है तो वह करवाएंगे। जर्जर भवनों की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पृथ्वी सिंह जोधा, ट्राम्बे प्रभारी एक्सईएन कपिल पालीवाल, गंज गोदाम प्रभारी एसई नृसिंह चौधरी, उद्यान प्रभारी एसई मनोहर सोनगरा, एक्सईएन विद्युत किरण कंवर, सीवरेज प्रभारी एक्सईएन रविन्द्र जैन, एक्सईएन अजमेर उत्तर व एक्सईएन अजमेर दक्षिण आकांक्षा सोनी को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। वह सम्बन्धित जेईएन से जलभराव का क्षेत्र चिन्हित करवाएंगे। ट्राम्बे प्रभारी, गंज गोदाम प्रभारी तथा अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण के अधिशासी अभियंता से समन्वय स्थापित कर अतिवृष्टि, जलभराव के दौरान बचाव कार्य करवाएंगे। अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण के अधिशासी अभियंता शहर के नालों में जल बहाव की रुकावटें हटाकर इसका सत्यापन सम्बन्धित जेईएन से करवाएंगे। स्वास्थ्य अधिकारी को शहर के सभी नालों की सफाई करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।