SSC-GD एग्जाम में बैठा डमी कैंडिडेट तिहाड़ जेल में था:सीकर में फर्जीवाड़े से पेपर देकर गया था, ऑल इंडिया लेवल पर 34वीं रैंक आई

SSC-GD एग्जाम में बैठा डमी कैंडिडेट तिहाड़ जेल में था:सीकर में फर्जीवाड़े से पेपर देकर गया था, ऑल इंडिया लेवल पर 34वीं रैंक आई
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन-जनरल ड्यूटी (SSC-GD) कॉन्स्टेबल परीक्षा में सीकर के SBS शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सेंटर पर डमी कैंडिडेट बैठा था। इस डमी कैंडिडेट को दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। रिजल्ट आ चुका है, जिसमें ऑल इंडिया लेवल पर 34वीं रैंक आई है। आरोपी दिल्ली में भी क्लर्क भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैठने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया था। SSC-GD का 7 फरवरी 2025 को ऑनलाइन एग्जाम हुआ था। एग्जाम टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की ओर से करवाया गया था। सीकर में SBS शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान पर सेंटर था। एग्जाम के बाद 10 फरवरी को कंसल्टेंसी सर्विसेज IEG के पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने SBS का दौरा किया था। उन्होंने सेंटर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया था, जिसके बाद डमी कैंडिडेट की ओर से परीक्षा देने का खुलासा हुआ था। मामला सीकर के सदर थाना इलाके का है। हरियाणा का रहने वाला है डमी कैंडिडेट सीकर के धोद सीओ सुरेश शर्मा ने बताया- डमी कैंडिडेट सचिन (26) पुत्र जगमेंद्र रोहतक (हरियाणा) का रहने वाला है। सीकर में SSC-GD की परीक्षा (7 फरवरी) में असली कैंडिडेट सचिन मलिक की जगह एग्जाम में बैठा था। डमी कैंडिडेट के दिल्ली में तिहाड़ जेल में होने की सूचना मिली। सीकर पुलिस ने 12 जून को उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। इसके बाद मंगलवार (17 जून) को पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि सीकर में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर SBS को अनुबंध पर लेने वाले संदीप के जरिए वह डमी कैंडिडेट बनकर बैठा था। आरोपी ने बताया- वह बीए के बाद सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कस्टम डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर चुका है। जॉइनिंग नहीं होने के चलते वह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा में शामिल होने लगा। दिल्ली में मिले थे सेंटर संचालक और असली कैंडिडेट 7 फरवरी 2025 को SSC-GD की परीक्षा थी। भादरा, हनुमानगढ़ के रहने वाले संदीप ने सीकर के SBS शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के ऑनलाइन एग्जाम सेंटर को पिछले एक साल से अनुबंध पर ले रखा था। संदीप की असली कैंडिडेट सचिन मलिक से दिल्ली में मुलाकात हुई थी। वह दिल्ली में कोई परीक्षा देने के लिए गया था। तब संदीप ने उससे कहा था- वह उसे ऑनलाइन एग्जाम में पास करवा देगा। संदीप ने उसके मोबाइल नंबर भी ले लिए थे। दिल्ली में एग्जाम देने के बाद असली कैंडिडेट सचिन मलिक अपने घर चला गया था। इसके बाद संदीप ने वॉट्सऐप के जरिए उससे संपर्क किया। SSC-GD कॉन्स्टेबल परीक्षा में उसकी जगह डमी कैंडिडेट बैठाने के लिए दोनों के बीच डेढ़ लाख रुपए में डील फाइनल हुई। डील फाइनल होने के बाद एग्जाम के दिन 7 फरवरी को असली कैंडिडेट सचिन मलिक सीकर पहुंचा। जहां संदीप ने सेंटर स्टाफ के साथ मिलीभगत करके डमी कैंडिडेट (सचिन) को एंट्री दिलवा दी। परीक्षा के दौरान असली कैंडिडेट संदीप मलिक वॉशरूम में रहा और उसकी जगह डमी कैंडिडेट हरियाणा निवासी सचिन ने परीक्षा दी। क्लर्क भर्ती परीक्षा में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में पकड़ा गया सचिन दिल्ली में भी सीबीएसई क्लर्क भर्ती परीक्षा (20 अप्रैल) में नितिन नाम के कैंडिडेट की जगह बैठने वाला था। एग्जाम सेंटर केआर मंगलम स्कूल (दिल्ली) पर होने वाले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान वह पकड़ा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर तिहाड़ जेल भेजा। वहां परीक्षा में बैठने के लिए उसने 10 लाख में डील की थी। पकड़े जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद था। TCS के कर्मचारी भी पकड़े गए थे SSC-GD परीक्षा के दौरान सीकर में डमी कैंडिडेट को बैठाने में एग्जाम करवाने वाली एजेंसी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई थी। जांच के बाद 4 मई 2025 को दिनेश कुमार (26) पुत्र विद्याधर जाट निवासी घड़ियाल नगर, कोलिड़ा और राकेश कुमार यादव (30) पुत्र मोहनलाल यादव निवासी दोबलाई, गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया गया था। असली कैंडिडेट सचिन मलिक, डमी कैंडिडेट और स्टाफ बजरंगलाल फरार थे। अब डमी कैंडिडेट पकड़ा गया है। इसी महीने आया रिजल्ट SSC-GD परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने आया है। इसमें डमी कैंडिडेट की बदौलत असली कैंडिडेट की ऑल इंडिया लेवल पर 34 वीं रैंक आई है। वहीं फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब सीकर के ऑनलाइन सेंटर SBS शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान को एग्जाम के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ---------------- SSC-GD परीक्षा में फर्जीवाड़े की यह खबर भी पढ़िए... SSC-GD परीक्षा में फर्जीवाड़ा,बाथरूम में कैंडिडेट की अदला-बदली:स्टाफ ने करवाई डमी अभ्यर्थी की एंट्री; एग्जाम कराने वाली TCS कंपनी के दो कर्मचारी गिरफ्तार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन-जनरल ड्यूटी (SSC-GD) कॉन्स्टेबल परीक्षा में सीकर के एक सेंटर पर डमी कैंडिडेट बैठा था। यह डमी कैंडिडेट ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करवाने वाली एजेंसी के स्टाफ की मिलीभगत से बैठा था। (पढ़ें पूरी खबर)