RGHS-ऑनलाइन पर्ची ने बढ़ाई समस्या, कलेक्ट्रेट पर जताया रोष:पेंशनर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा-पूर्व की व्यवस्थाएं की जाए बहाल

सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले रिटार्ड कार्मिकों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। आरजीएचएस के नियमों में हो रहे बदलाव व जटिल आदेशों पर रोष जताया। साथ ही नियमों में सरलीकरण व ऑनलाइन पर्ची पर दवाई लिखने की बाध्यता खत्म करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्मिकों ने पुरानी व्यवस्था ही बहाल करने की मांग की। सेवानिवृत राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति अजमेर के अध्यक्ष करणसिंह ने बताया- गत दिनों 24 मई को वित विभाग ने सभी राजकीय अस्पतालों में आरजीएचएस की ऑनलाइन पर्ची पर ही परामर्श करने पर ही फार्मा स्टोर द्वारा दवाईयां उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए।जबकि शहर की अनेक डिस्पेंसरीयों में संसाधनों के अभाव में ऑन लाईन पर्ची जारी करना संभव ही नहीं है। ऐसे में पेंशनर्स को इधर-उधर भटकने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इन आदेशों से जो डॉक्टर्स अपने घरों पर आरजीएचएस लाभार्थियों को परामर्श देते थे, उन्होने भी ऑनलाईन पर्ची के अभाव में परामर्श देना बंद कर दिया है। जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या इजाफा हुआ है। परिणामस्वरूप वृद्ध पेंशनर्स को भी मजबूरी में भीडभाड के बीच में चिकित्सालयों में लम्बी कतार में खड़ा होना पड रहा है। जो उनकी सेहत के लिए उपयुक्त नहीं है। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग भी की। इस समस्या को मध्यनजर रखते हुए सेवानिवृत राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति अजमेर ने सरकार से चिकित्सको को घरों पर परामर्श की पूर्व की व्यवस्था बहाल करने की प्रार्थना की है। पढें ये खबर भी... राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज-2024 परीक्षा 29 जून को:जिला मुख्यालयों पर बनाए जाएंगे केंद्र, 5 हजार से अधिक विद्यार्थी लेंगे भाग राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज-2024 का आयोजन 29 जून को होगा। इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक